आईपीएल के अगले सीजन के लिए सभी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर रही हैं। तैयारियों का दौर जोरों पर है। इस लीग की बात करें तो पूरी दुनिया में इसकी अलग धमक और लोकप्रियता है। खिलाड़ियों के साथ-साथ सहयोगी स्टाफ की बोली भी मोटी रकम में होती है। हर साल इस लीग की लोकप्रियता बढ़ रही है लेकिन पूर्व महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने इस लीग की एक बड़ी कमी की ओर ध्यान दिलाया है। उनका कहना है कि अगर इसे सुधार लिया जाए तो इससे बड़ा फायदा मिल सकता है।

आईपीएल में भारतीय कोचों के लिये मौकों के अभाव पर निराशा जताते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें सहयोगी स्टाफ में नहीं लेकर टीमें गलती कर रही हैं । पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक द्रविड़ ने कहा कि भारतीय कोच किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि मेरा मानना है कि हमारे पास कुछ बेहतरीन कोच हैं । मुझे उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है । हमारे पास क्रिकेट में काफी प्रतिभा है और कोचों में भी ।

द्रविड़ ने कहा कि हमें उन्हें आत्मविश्वास देने की जरूरत है । मुझे दुख होता है कि हमारे कई कोचों को आईपीएल में सहायक कोच के रूप में काम करने का मौका नहीं मिलता ।आईपीएल में इतने भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें स्थानीय कोच रहने से फायदा मिलता। वे भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर समझ सकते हैं। इससे खिलाड़ियों के साथ-साथ टीमों को भी फायदा मिलेगा और युवा खिलाड़ियों के लिए भी ये बेहतर रहेगा।