भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज के पहले दोनों टी-20 मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा और सीरीज भी गंवानी पड़ी लेकिन टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर थी कि लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल इस सीरीज के दोनों मैच में अपनी पुरानी लय में दिखे और कमाल की पारी खेली। केएल राहुल ने इस सीरीज के बाद अपनी लय के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी इस शानदार वापसी के पीछे दरअसल एक दिग्गज खिलाड़ी का हाथ है।

बता दें कि पिछले कुछ समय से केएल राहुल की बल्लेबाजी चिंता का विषय बनी हुई थी, चयनकर्ता उन्हें टीम में मौका बराबर दे रहे थे लेकिन केएल राहुल इन मौकों पर खरे नहीं उतर रहे थे। इसी बीच हार्दिक पंड्या के साथ कॉफी विद करण में हुए विवाद के चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया और फिर राहुल इंडिया ए के लिए खेलने गए। जहां उन्हें साथ मिला भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का। केएल राहुल ने बताया कि इंडिया ए के लिए खेलते हुए उन्होंने अपनी कमियों पर बखूबी काम किया और द्रविड़ ने उनकी काफी मदद की जिसके चलते उन्हें टीम में वापस जगह मिली।

गौरतलब हो कि इस सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा था जबकि दूसरे मैच में भी वो आतिशी पारी खेल रहे थे हालांकि वो इस मैच में अपने अर्धशतक से चूक गए। इन दोनों ही मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब इन दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज 2 मार्च से होने जा रहा है।