वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज मैदान के बाहर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने स्वदेश रवाना होने से पहले कुछ ऐसा किया है जिसने लाखों भारतीयों का दिल जीत लिया। दरअसल, गुरबाज ने विश्व कप के आखिरी मैच के बाद अहमदाबाद की सड़कों पर सो रहे लोगों को रात के अंधेरे में जाकर चुपचाप पैसे दिए ताकि वह अपनी दिवाली अच्छे से मना सकें।
रात के अंधेरे में गुरबाज ने जरूरतमंदों को दिए पैसे
गुरबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गुरबाज अहमदाबाद की सड़कों पर रात के 3 बजे जरूरतमंद लोगों को चुपचाप पैसे देते नजर आए। गुरबाज ने जिन लोगों को पैसे दिए उन्हें यह पता भी नहीं था कि कोई इंटरनेशनल प्लेयर उन्हें उस वक्त पैसे देकर जा रहा है जब वह सो रहे थे। गुरबाज ने इस दौरान लोगों को 500-500 के नोट दिए। इसके बाद वह वहां से कार में बैठकर चुपचाप चले गए।
गुरबाज के लिए वर्ल्ड कप रहा यादगार
रहमानुल्लाह गुरबाज के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों ने गुरबाज के इस कदम की तारीफ की है। बता दें कि गुरबाज ने इस विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी से भी हर किसी को प्रभावित किया। गुरबाज ने इस वर्ल्ड कप में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वॉर्म अप मैच में 119 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 80 रन की पारी खेली थी। अफगानिस्तान ने इस मैच में इंग्लैंड को हरा दिया था।