क्रिकेट के खेल में फिटनेस की बहुत अहम भूमिका होती है। खासतौर पर जब बात फील्डिंग की होती है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल 140 किलोग्राम के हैं और कई बार इसके लिए आलोचना का शिकार भी होना पड़ा है। सोमवार को एक मैच के दौरान रकहीम ने गजब का कैच लेकर आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया।

रहकीम बल्ले से रहे फ्लॉप

वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में लीवार्ड आईलैंड और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच मैच खेला जा रहा था। दुनिया के सबसे भारी क्रकेटर कहे जाने वाले रहकीम इस मैच में लीवार्ड की कप्तानी कर रहे थे। रेड बॉल फॉर्मेट के मैच में रहकीम ने पहली पारी में तीन ओवर में दो विकेट लिए। हालांकि बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके। उन्होंने केवल दो रन बनाए।

रहकीम ने डाइव लगाकर लपका कैच

इसके बावजूद उनकी टीम ने 318 रन बनाने में कामयाब रही। पहली पारी के लिहाज से उन्हें बड़ी लीड मिली। त्रिनिदाद और टोबैगो की दूसरी पारी में रहकीम ने गेंदबाजी करते हुए शानदार कैच भी लिया। रहकीम गेंदबाजी कर रहे थे। बल्लेबाज ने सामने की ओर गेंद को खेला। गेंद जमीन को छुने ही वाली थी कि रहकीम ने झुकते हुए एक हाथ से कैच लपका। इसके बाद वह अपना संतुलन खो बैठे और जमीन पर गिर गए।

रहकीम कैच से हैरान हुए साथी खिलाड़ी

अपने कप्तान का कैच देखकर टीम के साथी भी हैरान रह गए। उन्होंने जमीन पर गिरे रहकीम को गले से लगा लिया। रहकीम के कैच का वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। कुछ फैंस ने कमेंट करके रहकीम को टेस्ट टीम में शामिल करने की बात भी कही है। रहकीम ने साल 2019 में भारत के खिलाफ किंग्सटन में टेस्ट डेब्य किया था। उन्होंने तबसे अब तक 10 मैच खेले और 261 रन बनाए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने अपना टेस्ट मैच पिछले साल जुलाई में खेला था। तबसे अब टीम से बाहर हैं। हालांकि रहकीम आईपीएल का हिस्सा हैं।