पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, डेरिल मिचेल आखिरी टी20 में नहीं खेलेंगे। उन्हें आराम दिया गया है। मिचेल की जगह ऑलराउंडर रचिन रविंद्र की टीम में एंट्री हुई है। रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम के ‘हीरो’ साबित हुए थे। वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
क्यों बाहर हुए डेरिल मिचेल?
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि डेरिल मिचेल को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आखिरी टी20 मुकाबले के लिए आराम दिया गया है। टीम के कोच गैरी स्टीड ने एक बयान में कहा, “डेरिल तीनों फॉर्मेट में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें इसलिए उन्हें आखिरी टी20 के लिए आराम दिया गया है।
मोहम्मद रिजवान के शॉर्ट रन पर शिखर धवन ने लिए मजे, बौखला उठे पाकिस्तानी फैंस
डेरिल मिचेल ने चौथे टी20 में खेली थी मैच जिताऊ पारी
रचिन पर जानकारी देते हुए कोच गैरी स्टीड ने कहा कि डेरिल की जगह रचिन की टीम में वापसी हो रही है। रचिन रविंद्र भी बांग्लादेश वनडे सीरीज के बाद से ब्रेक पर थे। उन्होंने 23 दिसंबर को नेपियर में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी इंटरनेशल मैच खेला था। वहीं बात करें डेरिल मिचेल की तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चौथे टी20 में मैच जिताऊ पारी खेली थी। उन्होंने 44 गेंद में 72 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम को 7 विकेट से मैच जिताया था।
रचिन ने खेले हैं 18 टी20 मुकाबले
मिचेल की जगह टीम में आए रचिन रविंद्र अब तक 18 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 117 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए हैं। पांच मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड 4-0 से आगे है। सीरीज का आखिरी मैच रविवार को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।