वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हम सबने देखा कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण कितनी घातक रही और भारतीय गेंदबाजों ने लगभग हर मैच में विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में सफलता हासिल की। इस टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन जब 5वें लीग मैच में वह मैदान पर उतरे उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और टूर्नामेंट का समापन सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए किया।
शमी ने सिर्फ 7 मैचों में ही 23 विकेट ले लिए और इसमें तीन बार फाइव विकेट हॉल लेने का भी कमाल किया। शमी ने दिखा दिया कि उनमें कितनी क्षमता है साथ ही साथ वह किस कदर बल्लेबाजों के लिए घातक साबित होते हैं। अब किसी गेंदबाज की तुलना शमी के साथ की जाए तो यह अपने आप में ही उस गेंदबाज के लिए बड़ी बात होगी और टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर आर अश्विन ने बताया कि मुकेश कुमार भारत के दूसरे शमी हैं।
मुकेश कुमार बन सकते हैं जूनियर शमी
मुकेश कुमार ने इसी साल वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था और फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेल रहे हैं। इस सीरीज के पहले मैच में जहां एक तरफ अन्य भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे तो मुकेश कुमार ने अपने स्पैल के 4 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए थे। मुकेश कुमार को लेकर अश्विन ने कहा कि उनके पास जूनियर मोहम्मद शमी बनने की पूरी काबिलियत है।
मुकेश कुमार ने 40 फर्स्ट क्लास मैचों में 151 विकेट लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने भारत के लिए 20वां ओवर फेंका था और इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे और कंगारू बल्लेबाज टिम डेविड और मार्कस स्टाइनिस को खुलकर नहीं खेलने दिया था। इस ओवर में मुकेश कुमार ने बेहद चालाकी के साथ गेंदबाजी की और इस दौरान यॉर्कर, बाउंसर और वाइड गेंदें फेंकी जो ऑफ स्टंप के आसपास थी जिस पर बल्लेबाज बन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए थे।
अश्विन ने अपने यूट्बूय चैनल पर बात करते हुए कहा कि मैं शुरुआत में सोचता था कि मो. सिराज में जूनियर शमी बनने की काबिलियत है, लेकिन मुझे ऐसा महसूस होता है कि वह सिराज नहीं मुकेश कुमार हैं। उन्होंने कहा कि मुकेश कुमार का बिल्ड और हाइट सबकुछ शमी के जैसा ही है और उनका गेंदबाजी के दौरान रिस्ट पोजिशन कमाल का है। उन्होंने वेस्टइंंडीज दौरे पर कमाल की गेंदबाजी की थी और बारबादोस में प्रैक्टिस मैच के दौरान वह अद्भुत थे।
