ऑस्ट्रेलियाई पावर-हिटर टिम डेविड टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शानदार फॉर्म में हैं। कैरेबियाई दौरे पर, उन्होंने एक धमाकेदार शतक जड़ा और डार्विन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 83 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल से बाहर निकाला, जिससे उनकी टीम मैच जीतने में कामयाब रही।

इस साल की शुरुआत में, टिम डेविड इंडियन प्रीमियर लीग जीतने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भी हिस्सा थे। निचले क्रम में आकर, टिम डेविड ने पूरे सीजन में महत्वपूर्ण पारियां खेलीं और आरसीबी को करीबी मैचों में जीत दिलाने में मदद की। पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दावा किया कि उन्होंने कुछ फ्रेंचाइजियों को टिम डेविड के बारे में बताया था।

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे यह बताना नहीं चाहिए, लेकिन मैंने कुछ आईपीएल टीमों के निर्णयकर्ताओं से कहा था कि वे पिछली नीलामी से पहले उसे चुन लें। उन सभी ने कहा- नहीं, उसका खेल बहुत गिर गया है। मेरा मानना है कि टी20 क्रिकेट का भविष्य लंबे कद के बल्लेबाजों, लंबे हिट्स और मजबूत कद-काठी वाले बैटर्स पर निर्भर करेगा। अगर वाइड लाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया, तो वे ही छा जाएंगे।’

अपनी बात जारी रखते हुए अश्विन ने कहा, ‘आरसीबी ने जिस खिलाड़ी को बेस प्राइस (3 करोड़ रुपये) में चुना, उसने अपने खेल को अगले स्तर पर पहुंचा दिया है। यह देखकर अच्छा लगा कि ऑस्ट्रेलिया ने उसे ऊपरी क्रम में भेजा। आरसीबी के लिए यह वाकई एक बड़ी उपलब्धि थी।’

‘ड्रे रस का बल्ला इस्तेमाल करते हैं टिम डेविड’

दिलचस्प बात यह है कि डेविड को वेस्टइंडीज के दिग्गज आंद्रे रसेल के नाम पर बने एसएस टन ब्लेड के साथ देखा गया, जिन्होंने दोनों टीमों के बीच पिछले टी20 मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

टिम डेविड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में शतक लगाने के बाद मैच के बाद प्रेजेंटेशन समारोह में कहा, ‘मैंने पावर हिटिंग पर काम करने में काफी समय बिताया है, लेकिन अब मैं अपने शॉट सेलेक्शन पर काम कर रहा हूं। मैं एक साल से ड्रे रस का बल्ला इस्तेमाल कर रहा हूं और मुझे लगा कि अब इसे इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा समय आ गया है।’

टिम डेविड ने यह भी कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए मैदान पर अच्छा समय बिता रहा था। घर पर कुछ समय बिताना और अपने शरीर को पूरी तरह से फिट रखना अच्छा रहा। मुझे नहीं लगा था कि मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक बनाने का मौका मिलेगा, इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं।’