PSL 2019, Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi Score: किस्तान सुपर लीग में रविवार को खेले गए दूसरे मैच में पेशावर जालमी ने लाहौर कलंदर्स को करारी शिकस्त दी। लाहौर के दिए 79 रन के टारगेट को पेशावर की टीम ने 10.1 ओवर में ही पा लिया। पहले बैटिंग में फेल हुई कलंदर्स बॉलिंग में भी कुछ नहीं कर पाई। पेशावर जालमी ने 3 विकेट खोकर बहुत आसानी से टारगेट पार करते हुए 81 रन बना लिए। जालमी टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।इससे पहले इस लीग में आज पहला मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर के बीच खेला गया जिसमें क्वेटा की टीम ने वाटसन की नाबाद 81 रनों की शानदार पारी के दम पर 7 विकेट से जीत हासिल की।
वहीं पहले मैच में बात करें तो क्वेटा की टीम ने टॉस जीतकर इस्लामाबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया । क्वेटा के गेंदबाजों ने इस मुकाबले की शुरुआत धारदार गेंदबाजी से की और पहले ही ओवर में बिना रन बने इस्लामाबाद ने अपने दो विकेट खोए लेकिन 20 ओवरों में उन्होंने 157 रन बना लिए हैं। इसके जवाब में क्वेटा ने 7 विकेट से जीत हासिल की।