ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन 3 साल बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में वापसी करने जा रहे हैं। दरअसल, 2019 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वॉटसन को इसी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, शेन वॉटसन पीएसएल के अगले सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के हेड कोच होंगे।

मोइन खान की जगह लेंगे शेन वॉटसन

पीएसएल का अगला संस्करण फरवरी 2024 में खेला जाएगा। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इस टी20 लीग में पहली बार अपना कोच बदलने का फैसला किया है। पीएसएल के उद्घाटन संस्करण से अब तक पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान ही इस फ्रेंचाइजी के हेड कोच थे। उन्होंने 8 साल फ्रेंचाइजी के हेड कोच के रूप में काम किया। मोइन खान को अब हेड कोच से हटाकर टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया जाएगा।

क्वेटा फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन बना वॉटसन की नियुक्ति की वजह

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट में कहा गया है कि क्वेटा फ्रेंचाइजी और शेन वॉटसन के बीच करार हो गया है और बहुत जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी। शेन वॉटसन की नियुक्ति के पीछे क्वेटा ग्लैडिएटर्स का पिछले चार सीजन का प्रदर्शन माना जा रहा है। पिछले चार सीजन में यह फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में जाकर बाहर हुई है। इस फ्रेंचाइजी ने अपना आखिरी खिताब 2019 में जीता था और वॉटसन उस टीम का हिस्सा थे। उससे पहले वॉटसन 2018 तक इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ रहे थे।

खिताब जीतने वाले सीजन के टॉप स्कोरर थे वॉटसन

2019 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने जब चैंपियन का खिताब जीता था तो शेन वॉटसन उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 143.81 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 430 रन बनाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। क्वेटा की कप्तानी लंबे समय से सरफराज अहमद के हाथों में है तो वहीं लंबे समय से उनका कोच भी नहीं बदला। कप्तानी को लेकर अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि वहां बदलाव की संभावना है।