आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस औंधे मुह गिरी है| दिल्ली की एक अदलत ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को बरी किया। मामले में 42 लोग आरोपी थे। इनमें से 16 आरेपी गिरफ्तार थे।
अतिरिक्त सत्र न्यायधीश नीना बंसल ने गिरफ्तार किए गए लोगों के अलावा अन्य सभी आरोपियों को भी बरी किया| राबत पाने वालों में क्रिकेट खिलाड़ी एस श्रीसंत, अजित चंदेला और अंकित चौहान शामिल हैं| दिल्ली के पटियाला हाउस स्थित अदालत ने शनिवार को इस मामले में दाउद इब्राहिम और छोटा शकील को भी बरी किया, पुलिस ने इन्हें आरोपी बनाया गया था और भगोड़ा घोषित कराया था।
अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है| अदालत ने इसकी वजह सबूतों की कमी बताई है| जब इस षड़यंत्र का खुलासा हुआ था, तब ये तीनों क्रिकेटर राजस्थान रॉयल्स टीम में थे। इस मामले में अदालत ने पुलिस की जांच पर ही सवाल उठाए थे।
अदालत ने कहा था कि प्रथम नजरिया कोई सबूत नहीं दिखता कि आरोपियों ने मैच फिक्स किए हैं| आरोप तय करने को लेकर हुई जिरह के दौरान पुलिस ने आरोपियों के मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी में शामिल होने के अपने दावे को पुख्ता करने के लिए आरोपियों के बीच टेलीफोन पर बातचीत को आधार बनाया था, जिसपर अदालत सहमत नहीं हुई|
