India vs West Indies 2nd Test Match 2023 भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार (20 जुलाई) से त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। सीरीज में भारत अभी 1-0 से आगे है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर 2-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं वेस्टइंडीज का प्रयास होगा कि वापसी की जाए और सीरीज को बराबर किया जाए।
बल्लेबाजों को मदद देगी क्वींस पार्क की पिच
क्वींस पार्क ओवल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा। इस मैच से पहले क्वींस पार्क की पिच की चर्चा काफी हो रही है। कहा जा रहा है कि भारत को यहां कंडीशन थोड़ा परेशान कर सकती हैं। क्वींस पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। यहां पिछले कुछ सालों से स्पिनर्स को भी पिच से मदद मिलती दिखी है।
टॉस जीतने वाली टीम चुनेगी बल्लेबाजी!
क्वींस पार्क में पहली पारी में जो टीम बल्लेबाजी करेगी वह फायदे में रह सकती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 300 के करीब है जो चौथी पारी तक आते-आते 170 के करीब हो जाएगा। इस पिच पर स्पिनर्स को मदद दूसरे या तीसरे दिन में जाकर मिल सकती है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे स्पिनर्स इस पिच पर घातक साबित होंगे। इस स्थिति में यहां टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला करना चाहेगा।
क्वींस पार्क में भारत-वेस्टइंडीज हेड टू हेड
इस मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबले जीते हैं और 7 मैच यहां ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इस ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट 2016 में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था।
पोर्ट ऑफ स्पेन में मौसम का कैसा रहेगा हाल?
पोर्ट ऑफ स्पेन में 18 जुलाई को मौसम भी मैच में बाधा बन सकता है। दरअसल, वेदर रिपोर्ट में यह सामने आया है कि 18 जुलाई को यहां हल्की बारिश हो सकती है। दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है।