कतर के दौरे पर गई यूगांडा क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसका आखिरी मुकाबला आज यानी कि 15 फऱवरी को खेला जाएगा। यह मैच वेस्ट एंड इंडरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दोहा में खेला जाएगा। इस मुकाबले में एक ओर कतर की नजर जहां सीरीज के क्लीन स्विप पर होगी तो वहीं दूसरी ओर यूगांडा की टीम जीता का खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
इस सीरीज के दोनों शुरुआती मैच में कतर ने शानदार जीत दर्ज की है। मोहम्मद तनवरी और कामरान खान अच्छी लय में दिख रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आज दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं। इस आखिरी मैच के लिए दोनों टीमें इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं।
कतर संभावित प्लेइंग इलेवनः कामरान ख़ान, इमल मालिन्दु, मुहम्मद तनवीर, मोहम्मद रिज़लान, ज़हीरुद्दीन इब्राहिम, खुर्रम शहज़ाद, मुहम्मद आवा मलिक, मुहम्मद इमाम अशरफ़, मुहम्मद नदीम, इक़बाल हुसैन चौधरी ,गायन बुदिका।
यूगांडा संभावित प्लेइंग इलेवनः रोजर मुकासा, जेफ़ानिया अरिनिटवे, अर्नोल्ड ओटवानी , केनेथ वैसवा, फ्रैंक अकांवासा, ड्युसडेडिट मुहुमुज़ा, ट्रेवर बुकेन्या, फ्रेड अचेलम, फ्रैंक निसुबुगा, चार्ल्स वैसवा, हेनरी सेसियोंड।