भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने गुरुवार आठ जनवरी 2026 को शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान की ऊंची रैंक वाली खिलाड़ी टोमोका मियाजाकी को हराकर कुआलालंपुर में मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

लंबे समय तक चोट के कारण खेल से दूर रहने के बाद वापसी कर रहीं पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने आठवीं वरीयता प्राप्त मियाजाकी को 33 मिनट में 21-8, 21-13 से हराया। हालांकि, भारत के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी लक्ष्य सेन और युवा आयुष शेट्टी के लिए यह टूर्नामेंट खत्म हो गया, क्योंकि दोनों प्री-क्वार्टर फाइनल स्टेज में हार गए।

नितीश ने 146 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, इशांत-नवदीप की शानदार बॉलिंग; पंत की कप्तानी में दिल्ली को मिली छठी जीत

लक्ष्य सेन प्री-क्वार्टर फाइनल में हॉन्गकॉन्ग-चीन के ली चेउक यियू से 22-22, 15-21 से 53 मिनट में हार गए। लक्ष्य सेन ने बुधवार सात जनवरी 2026 को सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को हराकर टूर्नामेंट में पहले राउंड से बाहर होने का तीन साल का सिलसिला तोड़ा था।

पीवी सिंधु ने 2-1 किया हेड टू हेड रिकॉर्ड

30 साल की पीवी सिंधु ने वापसी के बाद अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए मियाजाकी के खिलाफ अपनी दूसरी जीत दर्ज की और जापानी किशोर के खिलाफ अपने करियर का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 2-1 कर लिया।

पीवी सिंधु ने आसानी से जीता पहला गेम

पीवी सिंधु ने 5-1 की बढ़त बनाई और फिर लगातार 13 पॉइंट जीतकर 18-4 की बड़ी बढ़त हासिल की और देखते ही देखते पहला गेम आसानी से जीत लिया। दूसरा गेम भी काफी हद तक एकतरफा रहा। हालांकि 19 साल की मियाजाकी 8-9 से पीछे रहते हुए कुछ देर तक मुकाबले में बनी रहीं, लेकिन सिंधु ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 17-11 की छह-पॉइंट की बढ़त बनाई और आसानी से मैच जीत लिया।

क्वार्टर फाइनल में किससे होगा मुकाबला?

पीवी सिंधु अब चीन की गाओ फांग जी और तीसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची के बीच प्री-क्वार्टर फाइनल गेम की विजेता से भिड़ेंगी। इससे पहले बुधवार सात जनवरी 2026 को पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चीनी ताइपे के यांग पो-ह्सुआन और ली झे-हुए को 35 मिनट में 21-13 21-15 से हराकर मेन्स डबल्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। आखिर न्यूजीलैंड दौरे पर नाइट क्लब में क्या हुआ था, जिसके कारण हैरी ब्रूक ने मांगी माफी?