भारत को दो बार ओलंपिक मेडल दिला चुकी पीवी सिंधु के लिए यह साल अब तक कुछ खास नहीं रहा है। साल की शुरुआत में उनके लिए पहले दौर की बाधा पार करना मुश्किल हो रहा था वहीं अब फाइनल तक पहुंचना एक पहेली बन गया है। हाल ही में हुए यूएस ओपन में पीवी सिंधु को क्वार्टरफाइनल्स में हार मिली। इस हार के बाद सिंधु काफी टूटा हुआ महसूस कर रही थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात फैंस के साथ शेयर की।
पीवी सिंधु ने विरोधी खिलाड़ी के लिए लिखा संदेश
पीवी सिंधु ने लिखा, ‘मेरे यूएस ओपन के सफर का अंत क्वार्टरफाइनल्स में हो गया जहां मेरा सामना चीन की प्रतिभाशाली गाओ फेंग से था। मैंने उन्हें कनाडा ओपन में हराया था लेकिन इस बार उन्होंने मेरी कमजोरी का फायदा उठाया और मुझे मात दी। मैं उनके पूरी तैयारी के साथ आकर मुझे हराने के लिए उनकी तारीफ करती हूं। अगली बार जब हमारा सामना होगा तो लड़ाई टक्कर की होगी। फाइनल के लिए शुभकामनाएं। जैसा खेल रही हो वैसा खेलना और यह टाइटल तुम्हारा होगा।’
हार से टूटा सिंधु का दिल
रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट ने आगे लिखा, ‘यह साल मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा है। ऐसे में इसका मुझपर काफी असर हुआ है। एक के बाद एक हार का सामना करने से मेरा दिल टूटा है। लेकिन मैं अपनी भावनाओं पर काबू करके और मेहनत करूंगी और इस साल को खुद के लिए बेहतरीन बनाऊंगी।’
सिंधु ने लक्ष्य सेन की तारीफ की
पीवी सिंधु ने लक्ष्य सेन को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि युवा खिलाड़ी को देखकर उनका भी हौसला बढ़ा है। उन्होंने कहा, ‘लक्ष्य ने मुश्किल हालातों का सामना करके शानदार खेल दिखाया है। उसे देखकर प्रेरणा मिलती है। मैं अब कोरिया और जापान में होने वाले टूर्नामेंट्स पर ध्यान दूंगी, फैंस के साथ से हौसला और बढ़ता है। आपका समर्थन मेरे लिए सबकुछ है। इसके लिए बहुत आभारी हूं।’