राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से खिलाड़ियों को सम्मानित किया। रियो ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने वालीं पीवी सिंधू और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं साक्षी मलिक को राष्ट्रपति ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अलावा शूटर जीतू राय, महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर को भी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वहीं दीपा करमाकर के कोच बिश्वेश्वर नंदी को द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा गया। बिश्वेश्वर के अलावा रेसलिंग कोच महावीर सिंह फोगाट और (विराट कोहली तथा इंशात शर्मा के कोच) राजकुमार शर्मा को भी द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया। राष्ट्रपति ने ललिता शिवाजी बाबर, फुलबॉलर सुब्रता पॉल, हॉकी के लिए रघुनाथ वी.आर और रेसलर विग्नेश फोगाट को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया।
READ ALSO: सिंधू, साक्षी को बताया ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट तो सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ा विजय गोयल का मजाक
इससे पहले रविवार को ओलंपिक में पदक जीतने वालीं पीवी सिंधू और साक्षी मलिक समेत दीपा करमाकर , जीतू राय और अन्य खिलाड़ियों ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सिंधू ने प्रधानमंत्री को अपना मेडल भी दिखाया। पीवी सिंधू को रियो ओलंपिक्स के महिला बैडमिंटन के एकल में कैरोलिना मारिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके चलते उन्हें रजत पदक मिला। लेकिन उनकी यह कामयाबी काफी बड़ी है। वे पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने सिल्वर मेडल जीता है। पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी (महिला और पुरुष दोनों) हैं जिन्हें रजत पदक मिला हैं। वहीं पहलवान साक्षी मलिक ने इस ओलंपिक में भारते के लिए पहला मेडल जीता था। दीपा करमाकर फाइनल में चौथे नंबर पर रहीं। वह महज कुछ अंकों के साथ कांस्य पदक से चूक गईं थी।
READ ALSO: पीवी सिंधू ने ठुकराया डिप्टी CM का ऑफर, गोपीचंद मेरे लिए बेस्ट कोच

