IPL 2022 PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स ने 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रन से हरा दिया। पंजाब किंग्स के शिखर धवन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट पर 176 रन ही बना पाई। चेन्नई की ओर से अंबाती रायुडू ने 39 गेंद में 78 रन की पारी धुआंधार पारी खेली, लेकिन रबाडा ने उनका विकेट झटककर चेन्नई की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

अंबाती रायुडू के अलावा चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 30, महेंद्र सिंह धोनी ने 8 गेंद में 12 रन बनाए। रविंद्र जडेजा 16 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स की ओर से कगिसो रबाडा और ऋषि धवन ने 2-2 विकेट लिए।संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। अर्शदीप सबसे किफायती रहे। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए।

IPL 2022 PBKS vs CSK: गेंद दर गेंद स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले पंजाब की ओर से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा नाबाद 88 रन (59 गेंद, 9 चौके और 2 छक्के) बनाए। उनके अलावा भानुका राजपक्षे ने 42 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन 7 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो 2 और महेश यीक्षणा एक विकेट लेने में सफल रहे।

इस जीत के बाद पंजाब किंग्स के 8 मैच में 8 अंक हो गए। वह अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई। चेन्नई सुपर किंग्स के 8 मैच में 4 अंक हैं। वह अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। पूरी अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना।

Match Ended

Indian Premier League, 2022

Punjab Kings 
187/4 (20.0)

vs

Chennai Super Kings  
176/6 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 38 )
Punjab Kings beat Chennai Super Kings by 11 runs

Live Updates

IPL 2022, PBKS vs CSK Live Score (आईपीएल लाइव क्रिकेट टुडे मैच स्कोर): इस मैच से पहले तक पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का सक्सेस रेट 59% रहा है।

19:33 (IST) 25 Apr 2022
CSK vs PBKS Live Match Score: मयंक ने 2 रन से खोला खाता

पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मुकेश चौधरी पहला ओवर लेकर आए। मयंक अग्रवाल ने उनकी पहली ही गेंद पर 2 रन लेकर अपना और पंजाब किंग्स का खाता खोला।

19:31 (IST) 25 Apr 2022
CSK vs PBKS Live Match Score: चेन्नई के लिए लकी है 25 अप्रैल

25 अप्रैल के दिन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में एक भी मैच नहीं हारी है। उसने इस तारीख पर खेले गए 9 में से 7 मैच में जीते हैं, जबकि दो बार मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

19:07 (IST) 25 Apr 2022
PBKS vs CSK Live Match Score: इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स को मात दे चुकी है पंजाब किंग्स

इस सीजन दोनों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है। इससे पहले दोनों टीमें 3 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने हुईं थीं। तब लियाम लिविंगस्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन (32 गेंद में 60 रन और 25 रन देकर 2 विकेट) के दम पर पंजाब किंग्स उस मैच को 54 रन से जीतने में सफल रही थी। मयंक अग्रवाल को लिविंगस्टोन से इस मैच में वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

19:05 (IST) 25 Apr 2022
IPL 2022 CSK vs PBKS: ये है पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह।

19:03 (IST) 25 Apr 2022
IPL 2022 PBKS vs CSK: ये है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना।

18:58 (IST) 25 Apr 2022
CSK vs PBKS: जडेजा और धवन के हाथों में अपनी-अपनी टीम की जीत की चाबियां

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जाडेजा का गेंदबाजी रिकॉर्ड बताता है कि अगर वह किसी भी मुक़ाबले में दो से अधिक विकेट ले लेते हैं तो उनकी टीम की जीत की संभावना बढ़ जाती है। पंजाब किंग्स की जीत की चाबी गब्बर शिखर धवन के हाथों में है। धवन ने आईपीएल 2019 से लेकर अब तक कुल 15 बार अर्धशतक जड़े हैं। इनमें से 12 में उनकी टीम जीती है।

18:50 (IST) 25 Apr 2022
PBKS vs CSK: ये है पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की इस पिच पर पहले भी मैच खेले गए हैं। पिच काफी हार्ड है, लेकिन इस्तेमाल में लाए जाने के कारण यहां बल्लेबाजी उतनी आसान नहीं होगी। ऐसा हो सकता है कि धीमी गेंद बल्लेबाजों के पास रुककर आए। कोई भी स्पिनर इस पर गेंदबाजी करने में नहीं कतराएगा। यहां पर 160-70 का स्कोर बढ़िया स्कोर हो सकता है। इस मैदान की स्क्वायर बाउंड्री एक तरफ 72 मीटर और एक तरफ 58 मीटर की है। सीधी बाउंड्री 74 मीटर की है।

IPL 2022, PBKS vs CSK Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 27 मैच खेले गए हैं। इसमें से पंजाब किंग्स 11 में जीत हासिल करने में सफल रही है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मैच अपने नाम किए हैं। इस मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम में दोनों के बीच 3 मैच खेले गए थे। इसमें पंजाब किंग्स ने एक और चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 मैच में जीत हासिल की थी। इस मैच से पहले तक पंजाब और चेन्नई के बीच भारत में 21 बार भिड़ंत हो चुकी है। इसमें से चेन्नई ने 12 और पंजाब ने 9 बार बाजी अपने नाम की है।