आईपीएल ऑक्शन 2024 में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। हर्षल पटेल को आरसीबी ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद पंजाब की नजरें इस गेंदबाज पर थी और फ्रेंचाइजी ने मोटी बोली लगाकर हर्षल को अपनी टीम में शामिल कर लिया। हर्षल पटेल के अलावा पंजाब किंग्स की नजरें 2 और गेंदबाजों पर थी, लेकिन इनमें से एक को भी फ्रेंचाइजी खरीद नहीं पाई।

IPL Auction 2024: पंजाब किंग्स की फजीहत! प्रीति जिंटा ने खरीद लिया गलत खिलाड़ी, फिर की वापसी की मांग; देखें Video

ये तीन खिलाड़ी थे पंजाब किंग्स के टारगेट पर

पंजाब किंग्स के क्रिकेट डेवलेपमेंट के प्रमुख संजय बांगड़ ने बताया है कि नीलामी में उनकी फ्रेंचाइजी की नजरें तीन खिलाड़ियों पर थी और हर्षल पटेल उसमें से एक हैं। संजय बांगड़ ने कहा, “पहले हमारे पास मोहम्मद शमी थे इसलिए तीन गेंदबाज थे जो हमारी टारगेट लिस्ट में थे। उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को हम स्पष्ट रूप से ऑलराउंडर श्रेणी में लेना चाहते थे। वहीं हर्षल पटेल तीसरे खिलाड़ी थे जिन पर हमारा टारगेट था।”

हर्षल के आने से बॉलिंग अटैक को मिली नई ऊर्जा- बांगड़

संजय बांगड़ ने आगे कहा कि हम हर्षल पटेल को अपनी टीम में शामिल करने के बाद काफी खुश हैं। टीम उनका इस्तेमाल मिडिल और डेथ ओवर्स में करेगी। हर्षल के आने से अर्शदीप और कगिसो रबाडा का भी विभिन्न परिदृश्यों में उपयोग किया जाएगा। संजय बांगड़ ने हर्षल की तारीफ करते हुए कहा कि वह बीच के ओवरों में और आखिरी पांच ओवरों के एक्सपर्ट गेंदबाज हैं। हमें अर्शदीप और रबाडा का अच्छा विकल्प मिला है। उनके आने से हमारे बॉलिंग अटैक में एक नई ऊर्जा आई है।

आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्स की पूरी टीम

शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, राहुल चाहर, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत भाटिया, हरप्रीत बराड़, अथर्व तायडे, वी, कवरप्पा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, सैम करन, नाथन एलिस, सिकंदर रजा।

हर्षल पटेल (नीलामी- 11.75 करोड़)
क्रिस वोक्स* (नीलामी – 4.20 करोड़)
आशुतोष शर्मा (नीलामी- 20 लाख)
विश्वनाथ प्रताप सिंह (नीलामी- 20 लाख)
शशांक सिंह (नीलामी- 20 लाख)
तनय त्यागराजन (नीलामी – 20 लाख)
प्रिंस चौधरी (नीलामी- 20 लाख)
रिले रोसौव* (नीलामी – 8.00 करोड़)