Syed Mushtaq Ali Trophy Final: पंजाब ने बड़ौदा को 20 रन से मात देकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। पंजाब की जीत में अनमोलप्रीत सिंह की शतकीय पारी और नेहल वढेरा के ताबड़तोड़ 61 रन का अहम योगदान रहा। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 223 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। जवाब में 224 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम 20 ओवर में 203 रन ही बना पाई।

अनमोलप्रीत सिंह के विस्फोटक शतक ने दिलाई जीत

पंजाब की जीत में अनमोलप्रीत सिंह के बेहतरीन शतक का अहम योगदान रहा। अनमोलप्रीत सिंह ने 61 गेंद में 10 चौके और 6 छक्के की मदद से 113 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उसके अलावा नेहल वढेरा ने 27 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन ठोके थे। इन दोनों के अलावा पंजाब का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया था। कप्तान मंदीप सिंह ने 23 गेंद में 32 रन का योगदान दिया था। बड़ौदा की ओर से क्रुणाल पंड्या, लुकमान मेरीवाला और शोएब सोपरिया को 1-1 विकेट मिला था।

अर्शदीप सिंह ने चटकाए 4 विकेट

224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम 20 ओवर में 203 रन ही बना सकी और 20 रन से ये मुकाबला हार गई। अभिमन्यु सिंह राजपूत ने बड़ौदा के लिए सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। वहीं, निनाद राठवा ने 47 रन और कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 45 रन की पारी खेली। पंजाब की ओर से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप ने इस मैच में 4 विकेट चटकाए। सिद्धार्थ कौल, हरप्रीत बराड़ और मयंक मारकंडे को 1-1 विकेट मिला।