Puneri Paltan vs Dabang Delhi: दबंग दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में पुणेरी पलटन को 60-41 से हराकर बड़ी जीत अपने नाम की। इसके साथ ही दिल्ली की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली और पुणेरी को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर किया। नवीन कुमार की दमदार शुरुआत की बदौलत दबंग दिल्ली ने मैच के पहले 7 मिनट के अंदर ही पुणेरी पलटन को ऑल आउट कर मैच में पकड़ बना ली।
इस दौरान नवीन कुमार ने अपने प्रो कबड्डी लीग के दूसरे ही सीजन में 400 रेड प्वॉइंट पूरा किया। नवीन ने 41 मैचों में यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने 30-16 से बढ़त ले ली थी। दिल्ली की ओर से नवीन ने सबसे अधिक प्वॉइंट बटोरने का काम किया। वहीं पहले हाफ में पुणे का खेल साधराण रहा और टीम दो बार ऑल आउट हो गई।
दूसरे हाफ में भी पुणे की टीम वापसी करने में नाकाम रही और मैच में तीसरी बार ऑल आउट हो गई। अगले चार मिनट के अंदर ही टीम चौथी बार ऑल आउट हो गई और टीम की हार तय हो गई।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1797″]


दबंग दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में पुणेरी पलटन को 60-41 से हराकर बड़ी जीत अपने नाम की। इसके साथ ही दिल्ली की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली और पुणेरी को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर किया।
अगले चार मिनट के अंदर ही टीम चौथी बार ऑल आउट हो गई और टीम की हार तय हो गई। पुणेरी को यहां बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा सकता है।
दूसरे हाफ में भी पुणे की टीम वापसी करने में नाकाम रही और मैच में तीसरी बार ऑल आउट हो गई। दिल्ली ने अब प्वॉइंट्स की बढ़त बना ली है।
पहले हाफ में पुणे का खेल साधराण रहा और टीम दो बार ऑल आउट हो गई। दूसरे हाफ में पुणेरी की टीम मैच में वापस आने की कोशिश कर रही है।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने 30-16 से बढ़त ले ली थी। दिल्ली की ओर से नवीन ने सबसे अधिक प्वॉइंट बटोरने का काम किया।
नवीन कुमार की दमदार शुरुआत की बदौलत दबंग दिल्ली ने मैच के पहले 7 मिनट के अंदर ही पुणेरी पलटन को ऑल आउट कर मैच में पकड़ बना ली।
नवीन कुमार ने अपने प्रो कबड्डी लीग के दूसरे ही सीजन में 400 रेड प्वॉइंट पूरा किया। नवीन ने 41 मैचों में यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
नवीन कुमार ने सुपरेड के साथ दबंग दिल्ली का खाता खोला। दिल्ली की शानदार शुरुआत। दर्शन कादियान ने पुणे को अंक दिलाया।
नवीन कुमार दबंग दिल्ली की ओर से इस सीजन सबसे अधिक अंक बटोरने वाले रेडर हैं। वहीं पवन ने बुल्स के लिए सबसे अधिक रेड किए हैं। यहां जानें टॉप रेडर्स के बारे में...https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/stats/
रेडर: नितिन तोमर, दर्शन कादियान, मंजीत, पवन कुमार कादियान, अमित कुमार, इमाद निया।
डिफेंडर: शुभम शिंदे, हाजी ताजिक, गिरीश एर्नाक, सुरजीत सिंह, सतपाल, दीपक यादव, जे शाहाजी।
ऑलराउंडर: अमित कुमार, संदीप, सागर बी. कृष्णा।
प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली और बंगाल की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। जबकि हरियाणा और बेंगलुरु बुल्स को क्वॉलिफाई करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। जानिए बाकी टीमों का हाल... https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/points-table/
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।