हरियाणा ने अंडर16 विजय मर्चेंट टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान किया। इस टीम में राहुल सोरंग का नाम भी शामिल है। राहुल के लिए बड़ी उपलब्धि है और इसे उनके करियर की शुरुआत माना जा रहा है। सोरंग ने अपने पिता को कम उम्र में खो दिया था लेकिन आज क्रिकेट में करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सोरंग की सफलता में भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का अहम रोल है।
पुलवामा अटैक में शहीद हो गए थे राहुल के पिता
राहुल के पिता विजय सोरंग सीआरपीएफ में थे। साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक में वह शहीद हो गए। इस हमले के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके ऐलान किया था कि वह सभी शहीदों के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएंगे। यह बच्चे उनके ही स्कूल में पढ़ेंगे और रहेंगे। राहुल भी उन्हीं बच्चों में शामिल थे। साल 2019 में वह सहवाग इंटरनेशल स्कूल में आए और तबसे वही स्कूल में रह रहे हैं।
वीरेंद्र सहवाग के स्कूल में पढ़ते हैं राहुल
सहवाग ने उनकी पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट कोचिंग का भी खर्च उठाया। सोरंग को अब हरियाणा की अंडर16 टीम में चुन लिया गया है। सहवाग ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे बहुत खुशी हो रही है कि राहुल सोरंग, जो कि पुलवामा के हीरो शहीद विजय सोरंग के बेटे उन्होंने 2019 में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल जॉइन किया था। वह बीते चार सालों से हमारे साथ हैं और अब हरियाणा अंडर16 टीम में उनका चयन हो गया है। इसे मुझे बहुत खुशी हुई। हमारे महान सैनिकों को शुक्रिया।
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को भारतीय सैनिकों पर हमला हुआ था। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने 350 किलो विस्फोटक से भरी SUV बस से भिड़ा दी थी। इस हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे। धमाका इतना जोरदार था कि बस के भी टुकड़े हो गए थे। इस विस्फोट की आवाज़ 10 किलोमीटर के दायरे तक सुनाई दी थी।