पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2023 के 12वें मैच के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) ने विपक्षी टीम के गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) पर बैट उठा लिया और रन लेने के दौरान उसे मारने के लिए दौड़े। हालांकि, यह सब दोनों के बीच हंसी मजाक का हिस्सा था। दरअसल, हसन अली की गेंद पर बाबर आजम ने शॉट लगाया और रन लेने के लिए दौड़े।

इस दौरान हसन अली उनके और विकेट के बीच आते दिखे। बाबर आजम (Babar Azam) ने दूर से ही अपना बैट (Bat) उठा लिया और हसन अली (Hasan Ali) की ओर मारने का इशारा करते हुए डराने की कोशिश की। यह देखकर हसन अली कवर (Cover) की ओर भाग गए। हसन अली (Hasan Ali) ने पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

हसन अली की शानदार गेंदबाजी के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज (62 रन, 31 गेंद, 7 चौके और 4 छक्के), रॉसी वेन डेर डुसेन (42 रन, 29 गेंद, 6 चौके) और आसिफ अली (नाबाद 29 रन, 13 गेंद, एक चौके और 3 छक्के) की तूफानी पारियों की मदद से दो बार के चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने पेशावर जाल्मी को 6 विकेट से हरा दिया।

जेम्स नीशम की गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज के दो कैच छूटे

हसन अली प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जेम्स नीशम की गेंद पर गुरबाज के दो कैच छूटे। गुरबाज ने 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे इस्लामाबाद ने 31 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया और तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल की।

इस जीत के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई। पहले स्थान पर काबिज मुल्तान सुल्तांस के पांच मैचों में आठ अंक हैं। पेशावर जाल्मी के 4 मैच में 4 अंक हैं। वह चौथे स्थान पर है।

इस्लामाबाद यूनाइटेड का अगला मुकाबला शुक्रवार 24 फरवरी 2023 को कराची के नेशनल स्टेडियम में संघर्षरत क्वेटा ग्लैडिएटर्स से होना है। पेशावर जाल्मी का अगला मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 26 फरवरी 2023 को लाहौर कलंदर्स के साथ है।