पाकिस्तान (Pakistan) के मध्यम गति के गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) का दर्शकों के साथ मारपीट वाला एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल है। मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) के मुताबिक, हसन अली आरिफ वाला में एक क्लब (Club) मैच के दौरान स्थानीय दर्शकों से भिड़ गए। खबरों की मानें तो हसन अली एक मैच खेलने के लिए आरिफवाला गए हुए थे। वहां उन्हें दर्शकों के बुरे बर्ताव का शिकार होना पड़ा।
दर्शकों में से एक ने हसन अली को उस कैच (Catch) के बारे में याद दिलाया जो उनसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुए T20 विश्व कप (T20 World Cup) 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में छूट गया था। हसन अली के हाथ से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड कैच छूटना पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को काफी भारी पड़ा था। मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को फाइनल में पहुंचाया था। हसन अली को तब भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
अभी पाकिस्तान टीम से बाहर हैं हसन अली (Now Hasan Ali Is Out Of Pakistan Cricket Team)
हसन अली अभी तीनों में से किसी भी फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम (Pakistan Cricket Team) का हिस्सा नहीं हैं। वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एशिया कप (Asia Cup) 2022 में एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। हसन अली को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हुए टी20 विश्व कप 2022 के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था।
टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2022 में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले गए फाइनल इंग्लैंड से हार गई थी। हाल ही में, हसन अली ने पाकिस्तान टेस्ट टीम में भी अपना स्थान खो दिया जो वर्तमान में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है।
हसन अली ने भारत की बेटी सामिया आरजू से 2019 में की थी शादी (Hasan Ali Married Indian National Samiya Arzoo in 2019)
हसन अली और सामिया आरजू की शादी 2019 में दुबई में हुई थी। सामिया तब एमिरेट्स एयरलाइंस में फ्लाइट इंजीनियर थीं। सामिया का परिवार फरीदाबाद (हरियाणा) में रहता है। सामिया ने अपनी पढ़ाई फरीदाबाद से ही पूरी की है। सामिया आरजू ने इंस्टाग्राम पर एक इंटरेक्टिव सेशन के दौरान खुलासा किया था कि विराट कोहली उनके पसंदीदा बल्लेबाज हैं। सामिया ने कहा था कि वह विराट कोहली की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।