PSL 2025 Start Date, Match Schedule, Pakistan Super League Team: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा। इस सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना लाहौर कलंदर्स के साथ रावलपिंडी में होगा। इन दो टीमों के अलावा इस सीजन में पेशावर जाल्मी, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स भी खेलती हुई नजर आएंगी।

पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले इस सीजन में रावलपिंडी के अलावा कराची के नेशनल स्टेडियम, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। लीग चरण में 30 मैच खेले जाएंगे और इसके बाद क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर और एलिमिनेटर 2 होंगे। इस लीग का ग्रैंड फाइनल 18 मई को लाहौर में खेला जाएगा।

इस सीजन में पीएसएल में डेविड वार्नर, केन विलियमसन, मोहम्मद नबी, लिटन दास, कोलिन मुनरो, रासी वान डेर डुसेन, डेरिल मिशेल, सिकंदर रजा, मार्क चैपमैन, रिली रोसो, फिन एलन और कुसल परेरा जैसे विदेशी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। आइए अब आपको बताते हैं कि पाकिस्तान सुपर लीग का शेड्यूल क्या है और मैच कब शुरू होंगे साथ ही आप इन मैचों के लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं। इसके अलावा इस सीजन में कौन-कौन खिलाड़ी किस टीम के लिए खेल रहे हैं इसकी भी पूरी जानकारी देंगे।

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के मुकाबले कब शुरू होंगे?

PSL में डे-नाइट मैच दोपहर 2:30 बजे IST (भारतीय समय के मुताबिक) (सुबह 09:00 बजे GMT और दोपहर 02:00 बजे स्थानीय समय) से शुरू होंगे।

रात के मैच रात 8:30 बजे IST (भारतीय समय के मुताबिक) (रात 8:00 बजे स्थानीय समय और दोपहर 03:00 बजे GMT) से शुरू होंगे।

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के मैच कहां देख सकते हैं?

PSL 2025 मैचों का कोई सीधा लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा। इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Fancode ऐप पर उपलब्ध होगी।

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 स्क्वाड

मुल्तान सुल्तान

मोहम्मद रिजवान, उसामा मीर, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, इफ्तिखार अहमद, उस्मान खान, क्रिस जॉर्डन, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, फैसल अकरम, आकिफ जावेद, गुडाकेश मोटी, जोश लिटिल, तैय्यब ताहिर, आमेर अजमत, जॉनसन चार्ल्स, यासिर खान, शाहिद अजीज, उबैद शाह।

पेशावर जाल्मी

बाबर आजम, सईम अयूब, टॉम कोहलर-कैडमोर, मोहम्मद हारिस, कॉर्बिन बॉश, मोहम्मद अली, हुसैन तलत, नाहिद राणा, अब्दुल समद, आरिफ याकूब, मेहरान मुमताज, सुफयान मोकिम, मैक्स ब्रायंट, नजीबुल्लाह जादरान, अहमद डेनियल, अल्जारी जोसेफ, अली रजा, माज सदाकत।

लाहौर कलंदर्स

फखर जमान, शाहीन अफरीदी, डेरिल मिशेल, हारिस रऊफ, सिकंदर रजा, कुसल परेरा, अब्दुल्ला शफीक, जहांदाद खान, जमान खान, डेविड विसे, आसिफ अफरीदी, आसिफ अली मोहम्मद अखलाक, रिशद हुसैन, मुहम्मद नईम, सलमान अली मिर्जा, टॉम कुरेन, मोमिन कमर, मुहम्मद अजाब।

कराची किंग्स

अब्बास अफरीदी, एडम मिल्ने, डेविड वार्नर, हसन अली, जेम्स विंस, खुशदिल शाह, इरफान खान नियाजी, शान मसूद, आमेर जमाल, अराफात मिन्हास, टिम सीफर्ट, जाहिद महमूद, लिटन दास, मीर हमजा, केन विलियमसन, मिर्जा मामून, इम्तियाज मोहम्मद नबी, ओमैर बिन यूसुफ, फवाद अली, रियाजुल्लाह।

क्वेटा ग्लेडियेटर्स

फिन एलन, मार्क चैपमैन, अबरार अहमद, मोहम्मद आमिर, रिले रोसौव, अकील होसेन, मोहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील, फहीम अशरफ, ख्वाजा नफे, उस्मान तारिक, हसीबुल्लाह खान, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद जीशान, दानिश अजीज, कुसल मेंडिस, सीन एबॉट, काइल जैमीसन, हसन नवाज।

इस्लामाबाद यूनाइटेड

नसीम शाह, शादाब खान, मैथ्यू शॉर्ट, आजम खान, इमाद वसीम, जेसन होल्डर, हैदर अली, सलमान अली आगा, बेंजामिन द्वारशुइस, कॉलिन मुनरो, रुम्मन रईस, एंड्रीज गौस, मोहम्मद नवाज, सलमान इरशाद, रासी वैन डेर डुसेन, रिले मेरेडिथ, सैम बिलिंग्स, हुनैन शाह, साद मसूद।

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का पूरा शेड्यूल

11 अप्रैल: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स, पहला मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, 08:30 PM IST

12 अप्रैल: पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, दूसरा मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, 02:30 PM IST

कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तान्स, तीसरा मैच, नेशनल स्टेडियम, कराची, 08:30 PM IST

13 अप्रैल: क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स, चौथा मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, 08:30 PM IST

14 अप्रैल: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी, पांचवां मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, 08:30 PM IST

15 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स, छठा मैच, नेशनल स्टेडियम, कराची, 08:30 PM IST

16 अप्रैल: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तान, 7वां मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, 08:30 PM IST

18 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, 8वां मैच, नेशनल स्टेडियम, कराची, 08:30 PM IST

19 अप्रैल: पेशावर जाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तान, 9वां मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, 08:30 PM IST

20 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, 10वां मैच, नेशनल स्टेडियम, कराची, 08:30 PM IST

21 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी, 11वां मैच, नेशनल स्टेडियम, कराची, 08:30 PM IST

22 अप्रैल: मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स, 12वां मैच, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान, 08:30 PM IST

23 अप्रैल: मुल्तान सुल्तान बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, 13वां मैच, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान, 08:30 PM IST

24 अप्रैल: लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी, 14वां मैच, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 08:30 PM IST

25 अप्रैल: क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम कराची किंग्स, 15वां मैच, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 08:30 PM IST

26 अप्रैल: लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तान, 16वां मैच, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 08:30 PM IST

27 अप्रैल: क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जाल्मी, 17वां मैच, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 08:30 PM IST

29 अप्रैल: क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तान, 18वां मैच, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 08:30 PM IST

30 अप्रैल: लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, 19वां मैच, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 08:30 PM IST

01 मई: मुल्तान सुल्तान्स बनाम कराची किंग्स, 20वां मैच, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान, 02:30 PM IST

लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, 21वां मैच, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 08:30 PM IST

02 मई: पेशावर जाल्मी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, 22वां मैच, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 08:30 PM IST

03 मई: क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, 23वां मैच, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 08:30 PM IST

04 मई: लाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्स, 24वां मैच, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 08:30 PM IST

05 मई: मुल्तान सुल्तान बनाम पेशावर जाल्मी, 25वां मैच, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान, 08:30 PM IST

07 मई: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, 26वां मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, 08:30 PM IST

08 मई: पेशावर जाल्मी बनाम कराची किंग्स, 27वां मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, 08:30 PM IST

09 मई: पेशावर जाल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स, 28वां मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, 08:30 PM IST

10 मई: मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स, 29वां मैच, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान, 02:30 PM IST
इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स, 30वां मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, 08:30 PM IST

13 मई: TBC बनाम TBC, क्वालीफायर (1 बनाम 2), रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, 08:30 PM IST

14 मई: TBC बनाम TBC, एलिमिनेटर 1 (3 बनाम 4), गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 08:30 PM IST

16 मई: TBC बनाम TBC, एलिमिनेटर 2, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 08:30 PM IST

18 मई: TBC बनाम TBC, फाइनल, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 08:30 PM IST