PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का तीसरा मुकाबला मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान-सुल्तान और डेविड वार्नर की कप्तानी वाली कराची किंग्स के बीच खेला गया। रोमांच से भरे इस मैच में रिजवान के शतक को जेम्स विंस ने बेकार कर दिया और 101 रन की पारी खेलते हुए वार्नर को जीत दिला दी।
इस मुकाबले में कराची ने टॉस जीता था और फिर मुल्तान को पहले बैटिंग करने को कहा। इसके बाद मुल्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 234 रन बनाए, लेकिन कराची ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 236 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। जेम्स विंस को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मोहम्मद रिजवान ने खेली 105 रन की पारी
मुल्तान के कप्तान रिजवान ने लीग की शुरुआत हार के साथ की, लेकिन उनकी बैटिंग टॉप क्लास की रही। रिजवान ने टीम के लिे पारी की शुरुआत की और 5 छक्के और 9 चौके लगाते हुए 63 गेंदों पर नाबाद 105 रन की पारी खेली। कामरान गुलान ने 19 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 17 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए। उस्मान खान ने 19 रन का योगदान दिया जबकि साई होप 8 रन पर आउट हुए। कराची के लिए अब्बास अफरीदी, शुखदिल शाह और हसन अली ने एक-एक विकेट लिए।
जेम्स विंग ने रिजवान की शतक पर फेरा पानी
मुल्तान ने जीत के लिए कराची को 235 रन का टारगेट दिया था, लेकिन विंस ने 43 गेंदों पर 4 छक्के और 14 चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेलकर मैच का रुख मोड़ दिया। इसके बाद खुशदिल शाह ने 33 गेंद पर 60 रन बनाते हुए कराची की जीत पर मुहर लगा दी। कप्तान वार्नर का बल्ला नहीं चला और वो 12 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं टिम साइफर्ट ने 32 रन की पारी टीम के लिए खेली। मुल्तान के लिए आकीफ जावेद ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।