इंडियन प्रीमियर लीग के बीच पाकिस्तान सुपर लीग की भी शुरुआत हो चुकी है। सीजन के तीसरे मैच में कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस को मात दी। इस मैच में इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी जेम्स विंस ने शतकीय पारी खेली। इस पारी के बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में जो इनाम मिला उसकी वजह से पाकिस्तान सुपर लीग को फिर से ट्रोल किया जा रहा है।
जेम्स विंस को मिला हेयर ड्रायर
2019 की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे जेम्स विंस को रिलाएबल प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। कराची किंग्स के ड्रेसिंग रूम में यह अवॉर्ड देने के लिए जेम्स विंस को बुलाया गया। अवॉर्ड का स्पॉन्सर एक हेयर ड्रायर कंपनी थी। इस कारण विंस को हेयर ड्रायर ही इनाम के तौर पर दिया गया। विंस भी यह इनाम लेते हुए हंस रहे थे।
यूजर्स ने किया ट्रोल
इस वीडियो के नीचे कई कमेंट्स आए हैं। कुछ यूजर ने कहा कि इससे लीग का स्तर नजर आ रहा है। वहीं कुछ ने इसकी तुलना आईपीएल से की। एक यूजर ने लिखा, ‘अगर कोई गंजा खिलाड़ी तो वह क्या करते?’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या सच में हेयर ड्रायर? लीग का मजाक न उड़ाएं। क्यों टीम मालिक सलमान इकबाल आईफोन अफोर्ड नहीं कर सकते। कई यूजर ने इसे शर्मनाक बताया।



जेम्स विंस ने खेली शतकीय पारी
जेम्स विंस कराची किंग्स के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और उन्होंने 43 गेंदों में कुल 101 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 चार छक्के शामिल रहे। जेम्स का पाकिस्तान सुपर लीग में ये पहला शतक है। वहीं टी20 क्रिकेट में उनका ये कुल सातवां शतक है। कराची की टीम ने इस पारी के दम पर 19.2 ओवर्स में ही 235 रनों का टारगेट हासिल कर लिया।