PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के दूसरे मैच में बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी की हवा निकल गई। क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने इस मैच में कप्तान सऊद शकील और फिन एलन की अर्धशतकीय पारी साथ ही अबरार अहमद की फोर विकेट हॉल के दम पर पेशावर को 80 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
क्वेटा के खिलाफ ना तो बाबर आजम का बल्ला चला और ना ही उनकी कप्तानी का जादू दिखा। इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने के लिए तरस रहे बाबर पीएसएल के इस सीजन के पहले मैच में बुरी तरह से फेल हो गए और 2 गेंदों का सामना करते हुए डक पर आउट हो गए। इस मैच में क्वेटा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 216 रन बनाए और इसके जबाव में बाबर की टीम यानी पेशावर 15.1 ओवर में 136 रन पर सिमट गई।
सऊद और फिन एलन ने लगाए अर्धशतक
इस मैच में क्वेटा ने पहले बैटिंग की थी और फिर कप्तान सऊद शकील ने 59 रन जबकि फिन एलन ने 53 रन की पारी खेली। इसके बाद हसन नवाज ने 41रन जबकि जबकि रिली रोसोऊ ने नाबाद 21 रन तो वहीं कुसल मेंडिस ने नाबाद 35 रन की पारी खेली। पहले विकेट के लिए सऊद और फिन एलन ने 88 रन की साझेदारी की। पेशावर की तरफ से इस मैच में अली राजा, अल्जारी जोसेफ और सुफियान मुकीम को एक-एक सफलता मिली।
बाबर डक पर आउट, सईम अयूब ने ठोका पचासा
पेशावर जाल्मी के लिए ओपनर बल्लेबाज सईम अयूब ने शानदार पारी खेली और 50 रन बनाए तो वहीं कप्तान बाबर डक पर आउट हुए। वहीं इस टीम के लिए हुसैन तलत ने 35 रन तो वहीं मिचेल ओवेन ने 31 रन की पारी खेली। क्वेटा की तरफ से बाबर की टीम के खिलाफ अबरार अहमद ने बेहतरीन पारी खेली और 4 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट लिए।