पाकिस्तान सुपर लीग के 14वें मुकाबले में मंगलवार को शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स सीजन का लगातार छठा मैच हार गई। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 60 रन से हरा दिया। मुल्तान की इस जीत में उस्मान खान का बल्ले से और उसामा मीर का गेंद से बहुमूल्य योगदान रहा। उस्मान खान ने 55 गेंद में 96 रन की विस्फोटक पारी खेली थी तो वहीं उसामा मीर ने गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लेकर इतिहास रचने का काम किया।
PSL में 6 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने उसामा
उसामा मीर ने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। मीर का यह पीएसएल में बेस्ट बॉलिंग फिगर तो था ही साथ ही वह पीएसएल में 6 विकेट चटकाने वाले पहले स्पिन गेंदबाज भी बने। उनसे पहले रवि बोपारा, फहीम अशरफ और उमर गुल ऐसा कर चुके हैं, लेकिन ये सभी मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे। उसामा ने मैच में रासी वैन डैर दुसैन (30), शाहीन अफरीदी (9), जॉर्ज लिंडे (5), कार्लोस ब्रेथवेट (14) जहांदाद खान (0), सलमान फयाज (8) और जमान खान (1) का विकेट चटकाया।
154 रन पर ऑलआउट हो गई लाहौर कलंदर्स
बात करें मैच की तो उस्मान खान (96), रीजा हेंड्रिक्स (40) और इफ्तिखार अहमद (40*) की पारियों की बदौलत मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। लाहौर कलंदर्स को लीग स्टेज की पहली जीत दर्ज करने के लिए 215 रन बनाने थे, लेकिन लाहौर की टीम 17 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई। लाहौर की ओर से साहिबजदा फरहान ने सबसे अधिक 31 रन का योगदान दिया। फखर जमां 16 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए।