पाकिस्तान सुपर लीग के 14वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस की टक्कर लाहौर कलंदर्स से है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जो कि सही साबित नहीं हुआ। मुल्तान की टीम ने 4 के स्कोर पर ही रिजवान का विकेट गंवा दिया। मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेजने का काम लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने किया। अफरीदी की एक घातक इन स्विंगर पर रिजवान चारों खाने चित हो गए।
शाहीन की इन स्विंग पर बोल्ड हुए रिजवान
रिजवान का विकेट पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर गिर गया। इस ओवर की 4 गेंद डॉट करने के बाद मोहम्मद रिजवान पांचवीं गेंद पर बोल्ड हो गए। शाहीन अफरीदी की यह गेंद इन स्विंगर थी जो तेजी से अंदर की तरफ आई थी। शाहीन की यह गेंद अच्छी लेंथ पर पड़ी। उन्होंने ऑफ स्टंप पर गेंद को पिच किया। रिजवान ने फ्रंट फुट का इस्तेमाल कर गेंद को ड्राइव करना चाहा, लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया स्टंप से जाकर टकरा गई।
केएल राहुल का विकेट आ गया याद
शाहीन अफरीदी का टी20 मैच के पहले ही ओवर में यह 27वां विकेट था। वहीं टी20 इंटरनेशनल में शाहीन अफरीदी ने 13 बार पहले ही ओवर में विकेट चटकाए। हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने उन्होंने 8 बार जबकि टेस्ट मैच में 5 बार पहले ही ओवर में विकेट लिया है। शाहीन की गेंद पर रिजवान के इस विकेट ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच की याद दिला दी, जहां केएल राहुल इसी तरह शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हुए थे।
मुल्तान ने बनाए 214 रन
बात करें मैच की तो मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान 214 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। मुल्तान सुल्तांस की ओर से विकेटकीपर उस्मान खान ने 55 गेंद में 96 रन की विस्फोटक पारी खेली। रीजा हैंड्रिग्स ने भी 27 गेंद में 40 रन ठोक दिए। डेथ ओवर्स में इफ्तिकार अहमद ने अच्छा फिनिश किया और उन्होंने 18 गेंद में 40 रन की पारी तूफानी पारी खेली। जवाब में लाहौर कलंदर्स ने खबर लिखे जाने तक 4 ओवर में रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।