पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में बाबर आजम की टीम पेशावल जाल्मी को बेशक अपने पहले लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने इस सीजन की शुरुआत बतौर बल्लेबाज शानदार अंदाज में की। यही नहीं पहले मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में 6 टीमें हिस्सा ले रही है और यह लीग 18 मार्च तक खेली जाएगी।
बाबर आजम ने पूरे किए 3000 रन
पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे मुकाबले में पेशावर जाल्मी के लिए बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम ने ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 42 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 4 शानदार छक्के और 4 चौके जड़े साथ ही उन्हें इस लीग में 3000 रन पूरे करने लिए 65 रनों की जरूरत थी जो उन्होंने इस पारी के दौरान हासिल कर लिया। पीएसएल में 3000 रन पूरे करने वाले बाबर आजम पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
पीएसएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
3003 रन – बाबर आजम (78 पारी) (खबर लिखे जाने तक)
2381 रन – फखर जमां (77 पारी)
2135 रन – शोएब मलिक (78 पारी)
2007 रन – मोहम्मद रिजवान (61 पारी)
टी20 में 10,000 रन पूरे करने के करीब बाबर आजम
बाबर आजम टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं और इसके लिए उन्हें सिर्फ 6 रन की जरूरत है। बाबर आजम ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 280 टी20 मुकाबले खेले हैं और उनकी 270 पारियों में उन्होंने 43.83 की औसत के साथ 9994 रन बना लिए हैं। टी20 में उन्होंने अब तक 10 शतक और 83 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 122 रन रहा है। इन मैचों में बाबर आजम ने 1049 चौके और 185 छक्के लगाए हैं साथ ही 128 कैच लपके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 128.82 का रहा है।