Pakistan Super League 2024: पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इस लीग में बाबर आजम की कप्तानी में उनकी टीम पेशावर जाल्मी को पहले ही लीग मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पेशावर जाल्मी का सामना रविवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ हुआ और इस टीम को 16 रन से हार मिली। इस मैच में ग्लैडिएटर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 206 रन बनाए, लेकिन पेशावर की टीम बाबर आजम की अच्छी पारी के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 190 रन ही बना पाई।

बाबर आजम ने खेली 68 रन की पारी

ग्लैडिएटर्स ने इस मैच में जीत के लिए पेशावर को 207 रन का टारगेट दिया था, लेकिन यह टीम जीत के लिए मिले लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। पेशावर की तरफ से टीम के कप्तान बाबर आजम ने कप्तान पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। उन्होंने 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली। सईम अयूब ने भी तेज पारी खेलते हुए 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 42 रन बनाए।

इससे पहले पहली पारी में ग्लैडिएटर्स के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय और साऊद शकील ने टीम के लिए शानदार शुरुआत की और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 157 रन की मजबूत साझेदारी हुई। जेसन रॉय ने 48 गेंदों पर 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली जबकि साऊद शकील ने 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 74 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद टीम का अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। पेशावर जाल्मी की तरफ से सलमान इरशाद ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए।