पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मुल्तान सुल्तांस की महिला कोच एलेक्स हार्टले इन दिनों काफी चर्चाओं में है। हालांकि फ्रेंचाइजी के साथ उनका जब करार हुआ था तभी से वह सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मुल्तान मुल्तांस के मैच के दौरान ग्राउंड पर उनकी मौजूदगी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। एलेक्स हार्टले इंग्लैंड की पूर्व गेंदबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 2016 से 2019 तक 28 वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

हिंदी और उर्दू सीखने पर है ध्यान- हार्टले

एलेक्स हार्टले ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में बताया है कि वह इन दिनों हिंदी और उर्दू के कुछ शब्दों को सीखने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पीएसएल में ना सिर्फ उनकी फ्रेंचाइजी ने बल्कि इस लीग से जुड़े इस इंसान ने उनका अच्छे स्वागत किया था। पीएसएल की पहली महिला कोच एलेक्स हार्टले ने बताया है कि लीग के दौरान बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग को लेकर हो रहीं अलग-अलग बैठकें उनके लिए परेशानी खड़ी कर रही हैं। उन्होंने बताया है कि इनसे निपटना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।

युवराज सिंह ने चुनाव लड़ने की खबरों को बताया अफवाह, फैंस ने कहा- बढ़िया फैसला लिया है

कैसा रहा अनुभव?

हार्टले ने इस बातचीत के दौरान बताया है कि पीएसएल में उनका अनुभव अभी तक अच्छा रहा है, हर किसी ने उनका स्वागत किया है। फ्रेंचाइजी के अन्य सपोर्ट स्टाफ और मालिक ने सभी तरह की सीमाएं हटाकर मुझे डगआउट का हिस्सा बनाया है। हार्टले ने बताया कि जब उनके पास फ्रेंचाइजी मालिक का फोन आया और उन्होंने मुझे मुल्तान सुल्तांस के लिए बॉलिंग कोच का पद ऑफर किया तो मैं मना नहीं कर पाई, मेरे लिए यह क्रिकेट से काफी अधिक था।

मुझे यहां काफी सम्मान मिल रहा है- हार्टले

हार्टले ने आगे बताया कि यहां आने से पहले मैं थोड़ा चिंतित थी कि हर कोई वहां मेरे साथ कैसा व्यवहार करेगा, लेकिन मुझे यहां हर किसी ने सम्मान दिया। मैं जिस दिन फ्रेंचाइजी ज्वॉइन की तो अली ने एक टीम मीटिंग में सभी को बिठाकर कहा कि यह आपकी गेंदबाजी और फील्डिंग कोच है। हार्टले ने कहा कि मैं वास्तव में यहां काफी अच्छा महसूस कर रही हूं। कम्यूनिकेशन का कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, लेकिन अफसोस बस इस बात का है कि उन्हें हिंदी या उर्दू नहीं आती और वह इसे सीखने का प्रयास कर रही हैं। फिलहाल उनके पास एक अनुवादक है।