पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के 28वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का सामना मुल्तान-सुल्तान के साथ हुआ। इस मैच में मुल्तान-सुल्तान के ओपनर बल्लेबाज उस्मान खान ने अपनी बल्लेबाजी से इस लीग का सबसे तेज शतक लगाने में सफलता हासिल की। उन्होंने अपनी ही टीम के साथी खिलाड़ी रिली रोसो का रिकॉर्ड 24 घंटे के अंदर ही तोड़ दिया जिन्होंने इससे पहले इस लीग में सिर्फ 41 गेंदों पर सबसे तेज शतक लगाने का कमाल किया था।

उस्मान खान ने लगाया पाकिस्तान सुपर लीग का सबसे तेज शतक

मुल्तान-सुल्तान के ओपनर बल्लेबाज उस्मान खान ने क्वेटा के खिलाफ बेहद यागदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 43 गेंदों पर 9 छक्के और 12 चौकों की मदद से 120 रन की पारी खेली, लेकिन उन्होंने अपना शतक सिर्फ 36 गेंदों पर पूरा किया। उस्मान खान ने इसके साथ ही रिली रोसो का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने इससे पहले इस लीग में सिर्फ 41 गेंदों पर शतक लगाया था। अब पीएसएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में उस्मान खान पहले पायदान पर आ गए हैं।

पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज-

उस्मान खान- 36 गेंद- मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स, रावलपिंडी (11 मार्च, 2023)
रिले रोसो- 41 गेंद- मुल्तान सुल्तान बनाम पेशावर जाल्मी, रावलपिंडी (10 मार्च, 2023)
रिले रोसो- 43 गेंद- मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स, मुल्तान (29 फरवरी, 2020)
जेसन रॉय- 44 गेंद- क्वेटा ग्लेडियेटर्स बनाम पेशावर जालमी, रावलपिंडी (8 मार्च, 2023)
हैरी ब्रुक- 48 गेंद- लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर (19 फरवरी, 2022)

मुल्तान-सुल्तान के 100 रन 6.3 ओवर में बने

इस मैच में उस्मान खान और मो. रिजवान ने मुल्तान-सुल्तान के लिए पारी की शुरुआत की और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 157 रन की शतकीय साझेदारी हुई। मो. रिजवान ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने भी 29 गेंदों पर 2 छक्के व 6 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली। इस मैच में रिली रोसो ने 9 गेंदों पर 15 रन बनाए जबकि टिम डेविड 43 रन जबकि किरोन पोलार्ड 23 रन बनाकर नाबाद रहे। उस्मान खान की इस पारी के दम पर उनकी टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 262 रन का बड़ा स्कोर बनाया। यही नहीं मुल्तान-सुल्तान ने इस मैच में सिर्फ 6.3 गेंदों पर 100 रन बनाए और पीएसएल में दूसरा सबसे तेज टीम हंड्रेड बनाने का कमाल किया।