पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) का 24वां मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच काफी रोमांचक रहा। इस कांटे की टक्कर में शोएब मलिक की पेशावर ने आखिरी में बाजी मार ली और यह मैच 10 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच में पेशावर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने शानदार खेल दिखाया।
हारिस ने इस्लामाबाद के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए 32 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली। इस पारी में पाकिस्तानी विकेटकीपर ने 18 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इसके बाद यासिर खान (35) और शोएब मलिक (38) ने भी महत्वपूर्ण योगदान देते हुए पेशावर का स्कोर 200 पार पहुंचाया।
पहले खेलते हुए पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए। इस्लामाबाद के सभी गेंदबाज लगभग महंगे साबित हुए। फहीम अशरफ ने 3 और वकास मकसूद ने 2 विकेट अपने नाम किए। डी लैंग, लियाम डॉसन और जाहिर खान को भी एक-एक सफलता मिली।
इसके बाद 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की शुरुआत शानदार रही। टीम ने चौथे ओवर में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया था। लेकिन उसी ओवर में सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज 19 गेंद पर 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सलमान इरशाद का शिकार बन गए। 54 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद टीम का स्कोर 89 पर 3 हो गया।
फिर मोर्चा संभाले यूनाइटेड के विकेटकीपर आजम खान ने, जिन्होंने अपने विपक्षी समकक्ष की पारी का बखूबी जवाब दिया। आजम ने 45 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल थे। लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। अंत तक पारी को संभाले रहने के बाद आजम खान 19वें ओवर की पहली गेंद पर वाहब रियाज का शिकार बन गए।
यहीं से मैच का रुख बदल गया और पेशावर जाल्मी की वापसी उनके कप्तान ने आजम का विकेट लेकर करवा दी। इस्लामाबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन बना पाई और लक्ष्य से 10 रन पीछे रह गई। पेशावर के लिए कप्तान वाहब रियाज और साथी गेंदबाज सलमान इरशाद ने शानदार 4-4 ओवर निकाले। इरशाद ने 3 और रियाज ने 2 विकेट अपने नाम किया। तलात और कटिंग को भी एक-एक सफलता मिली।
जाल्मी ने लगाई जीत की हैट्रिक
पेशावर जाल्मी की यह लगातार तीसरी जीत और टूर्नामेंट में 5वीं जीत है। वाहब रियाज के नेतृत्व वाली इस टीम ने 9 में से कुल 5 मुकाबले जीते हैं 10 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। मुल्तान सुल्तांस 14 अंक के साथ टॉप पर है और लाहौर कलंदर्स 7 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है।
यह मैच हारने के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के 8 पॉइंट्स रह गए हैं और वह चौथे स्थान पर हैं। इस्लामाबाद ने 8 में से 4 मैच जीते हैं और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 8 में से 3 मैच जीते हैं और 5 हारे हैं। 6 पॉइंट्स के साथ ये टीम पांचवें स्थान पर है। बाबर आजम की कराची किंग्स का सबसे बुरा हाल है और टीम ने सभी 8 मैच गंवाए हैं। बिना किसी अंक के बाबर की टीम आखिरी स्थान पर है।