Pakistan Super League 2022: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) में बाबर आजम की अगुआई वाली कराची किंग्स ने 14 फरवरी की रात लगातार 7वीं हार झेली। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 21वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने महज एक रन के अंतर से कराची किंग्स को हराया।
इस रोमांचकारी मैच में कराची किंग्स को आखिरी ओवर में 8 रन बनाने थे। पांच विकेट उसके हाथ में थे। इसके बावजूद वह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। वह आखिरी ओवर में 7 रन ही बना पाई और 3 विकेट भी गंवा दिए। इस्लामाबाद यूनाइटेड की इस जीत में आसिफ अली ने अहम भूमिका निभाई।
आसिफ अली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक चौके और 3 छक्के की मदद से 11 गेंद में 28 रन ठोके। बाद में गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट भी झटके। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। वहीं, बाबर आजम 3 चौके की मदद से 9 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए।
इस मैच में कराची किंग्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन ही बना पाई। कराची किंग्स पीएसएल (PSL) 2022 की पॉइंट्स टेबल में निचली पायदान पर है। वहीं, 7 मैच में 4 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। उसके 8 अंक हैं।
इससे पहले इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से कप्तान शादाब खान ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। उन्होंने अपनी 26 गेंद की पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया। एलेक्स हेल्स 25 रन बनाकर आउट हुए। फहीम अशरफ 10 गेंद में 29 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
कराची किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 17 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ओपनर शरजील खान और साहिबजादा फरहान ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। शरजील 44 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद कासिम अकरम ने 26 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। इमाद वसी (28 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के 55 रन) ने भी पचासा ठोका, लेकिन जॉर्डन थाम्प्सन और क्रिस जॉर्डन एक भी रन नहीं बना पाए और कराची किंग्स को एक रन से हार झेलनी पड़ी।