पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) अब अपने आखिरी मुकाम तक पहुंच रही है। लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो गए हैं और चार टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं। अंतिम लीग मैच में रोमांच अपने चरम पर था जब आमने-सामने थीं शोएब मलिक की पेशावर जाल्मी और शाहीन शाह अफरीदी की लाहौर कलंदर्स। यह मुकाबला टाई हो गया और सुपर ओवर से इसका नतीजा निकला।
सुपर ओवर में इस मुकाबले को शोएब मलिक ने लगातार दो चौके लगाकर अपनी टीम की झोली में डाल दिया। अंतिम मुकाबले में जीत के साथ पेशावर ने अंक तालिका में तीसरे स्थान पर लीग चरण को खत्म किया। वहीं इस मैच को गंवाने के बावजूद लाहौर कलंदर्स दूसरे स्थान पर रहे और मुल्तान सुल्तांस अभी तक इस पूरी लीग के सुल्तान बने रहे और टॉप पर लीग स्टेज को खत्म किया।
वहीं इस मैच के दूसरे ओवर में एक वाकिया ऐसा हुआ जिसे देखकर सब हैरान हो गए। दरअसल मैच के दूसरे ओवर में लाहौर के गेंदबाज हारिस रऊफ ने पेशावर के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस का ओवर की पांचवी गेंद पर विकेट लिया। इसी ओवर की दूसरी गेंद पर हारिस का कैच कामरान गुलाम ने छोड़ दिया था। 5वीं गेंद पर विकेट लेने के बाद जब कामरान, रऊफ को बधाई देने पहुंचे तो हारिस रऊफ ने कामरान गुलाम को थप्पड़ जड़ दिया।
प्लेऑफ में कौन होगा आमने-सामने?
23 फरवरी को टेबल टॉपर मुल्तान सुल्तांस का दूसरे स्थान पर काबिज लाहौर कलंदर्स के मुकाबला क्वालीफायर में होगा। इस मुकाबले की विजेता टीम सीधे फाइनल में जाएगी। इसके बाद 24 फरवरी को एलिमिनेटर-1 में तीसरे स्थान पर काबिज पेशावर जाल्मी और चौथे स्थान की इस्लामाबाद यूनाईडेट आमने-सामने होंगी।
फिर 25 फरवरी को एलिमिनेटर-1 की विजेता और क्वालीफायर में हारने वाली टीम का मुकाबला होगा। एलिमिनेटर-2 की विजेता और क्वालीफायर की विजेता टीमें 27 फरवरी को खिताबी मुकाबले में आमने होंगी। यह मुकाबला 27 फरवरी दिन रविवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले की बात करें तो पहले खेलते हुए पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन बनाए थे। शोएब मलिक ने 28 गेंदों पर सर्वाधिक 32 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद लाहौर कलंदर्स ने भी मोहम्मद हफीज के 44 और कप्तान शाहीन अफरीदी के 39 रनों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन ही बनाए। इस तरह यह मुकाबला टाई होकर सुपर ओवर में पहुंच गया।
सुपर ओवर में पहले खेलते हुए लाहौर कलंदर्स ने पेशावर के कप्तान वाहब रियाज के सामने सिर्फ 5 रन बनाए। जवाब में पेशावर के लिए बल्लेबाजी करने उतरे शोएब मलिक ने लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी पर एक के बाद एक दो चौके लगाकर अपनी टीम को शानदारी जीत दिलाई और लीग स्टेज का विजयी अंत करते हुए प्लेऑफ में एंट्री की।