Pakistan Super League PSL 2021 Schedule Teams Fixtures Squad: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का छठा सीजन कोविड-19 महामारी के कारण तीन महीने के अंतराल के बाद अबुधाबी में 9 जून से शुरू होने के लिए तैयार है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, टूर्नामेंट 9 जून से शुरू होगा और 24 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। छह डबल हेडर मैच होंगे। यूएई का अबुधाबी सख्त एहतियाती उपायों के साथ पीएसएल 2021 के शेष 20 मैचों की मेजबानी करेगा।
माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीएसबी) एक-दो दिन में इसके शेड्यूल का ऐलान कर सकता है। कई खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया था। टूर्नामेंट लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच के साथ फिर से शुरू होगा। फाइनल मैच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में 24 जून को होगा। पीएएसल 2021 में अब तक मोहम्मद रिजवान ने 5 मैच में सबसे ज्यादा 297 रन बनाए हैं। वहीं, साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा 12 विकेट झटके हैं।
Just in: #PSL2021 will resume in Abu Dhabi on June 9 with the final on June 24 pic.twitter.com/vGLtLiBQKL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 3, 2021
दिनेश कार्तिक का यह रिकॉर्ड MS Dhoni भी नहीं तोड़ सके, 2007 में इंग्लैंड फतह करने में बने थे नायक
PSL 2021 Points Table की मौजूदा स्थिति:
अभी तक हुए मैचों में बाबर आजम की टीम कराची किंग्स ने सबसे ज्यादा तीन मैच जीते हैं। वह 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर हैं। पेशावर जालमी (6 अंक) दूसरे, इस्लामाबाद यूनाइटेड (6 अंक) तीसरे, लाहौर कलंदर्स (6 अंक) चौथे, मुल्तान सुल्तान्स (2 अंक) पांचवें और क्वेटा ग्लेडिएटर्स (2 अंक) छठे स्थान पर हैं।
बाबर आजम ही नहीं ये क्रिकेटर्स भी कर चुके हैं बहनों से शादी, शाहिद अफरीदी की हैं 5 बेटियां
PSL 2021 Live Streaming Details:
भारत में टूर्नामेंट के मैचों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच को ऑनलाइन सोनी लिव पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा मैच यूट्यूब चैनल BSports Pakistan पर देख सकेंगे।
PSL 2021 Squads:
इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United): शादाब खान (कप्तान), अहमद सैफी अब्दुल्लाह, अली खान, आकिफ जावेद, आसिफ अली, कॉलिन मुनरो, फवाद अहमद, फहीम अशरफ, हसन अली, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद अखलाख, मूसा खान, रोहैल नजीर, उस्मान ख्वाजा, जफर गौहर, जीशान जमीर।
कराची किंग्स (Karachi Kings): इमाद वसीम (कप्तान), अब्बास अफरीदी, आमिर यमीन, अरशद इकबाल, बाबर आजम, चैडविक वॉल्टन, दानिश अजीज, मार्टिन गुप्टिल, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इलयास, मोहम्मद हारिस, थिसारा परेरा, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद, कासिम अकरम, शार्जील खान, वकास मकसूद, जीशान मलिक।
लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars): सोहैल अख्तर (कप्तान), अहमद दनयाल, बेन डंक, कैलम फर्गुसन, दिलबर हुसैन, फखर जमान, हारिस रउफ, जेम्स फॉकनर, माज खान, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद हफीज, सलमान अली अगा, सीकुजे प्रसन्ना, शाहिन शाह अफरीदी, सुल्तान अहमद (जो बर्न्स की जगह), टिम डेविड, जीशान अशरफ।
मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans): मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इमरान ताहिर, इमरान खान सीनियर, जॉनसन चार्ल्स, खुशदिल शाह, मोहम्मद उमर, ओबेड मैकॉय, रहमनुल्लाह गुरबाज, रिले रॉसो, शाहनवाज धानी, शान मसूद, शिमरॉन हेटमायर, सोहैब मकसूद, सोहैबुल्लाह, सोहैल खान, सोहैल तनवीर, उस्मान कादिर, मुहम्मद वसीम।
पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi): वहाब रियाज (कप्तान), अबरार अहमद, अमाद बट्ट, बिस्मिल्लाह खान, डेविड मिलर, फैबियन एलेन, फिदेल एडवर्ड्स, हैदर अली, इमाम उल हक, कामरान अकमल, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद इरफान सीनियर, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इमरान रंधावा, रोवमन पॉवेल, वकार सलामखील, शेरफेन रदरफोर्ड, शोएब मलिक, उमैद आसिफ।
क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Quetta Gladiators): सरफराज अहमद (कप्तान), अब्दुल नासिर, आंद्रे रसेल, अनवर अली, आरिश अली खान, आजम खान, कैमरन डेलपोर्ट, फाफ डुप्लेसिस, हसन खान, जैक वाइल्डरमूथ, जैक वेदराल्ड, खुर्रम शेहजान, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, सैम अयूब, उस्मान खान, उस्मान शिनवारी, जाहिद महमदू, जहीर खान।