पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन यानी पीएसएल-6 के 22वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को 8 विकेट से मात दी। इस्लामाबाद की जीत में दक्षिण अफ्रीकी ओपनर कॉलिन मुनरो और पाकिस्तानी ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने अहम भूमिका निभाई। दोनों की पारियों के कारण कराची किंग्स के बाबर आजम और नजीबुल्लाह जारदान की तूफानी पारियों पर पानी फिर गया।
सोमवार देर रात अबुधाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेले गए इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 191 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही वह पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) की पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई। उसके अब 8 मैच में 12 अंक हैं। कराची किंग्स के 7 मैच में 6 अंक हैं। वह पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है।
कराची किंग्स की ओर से शरजील खान और बाबर आजम ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 27 गेंद में 37 रन की साझेदारी की। शरजील 17 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह आए मॉर्टिन गप्टिल कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद बाबर और नजीबुल्लाह ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 69 गेंद में 117 रन की साझेदारी की। बाबर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 गेंद में 81 रन बनाकर आउट हुए। नजीबुल्लाह 71 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 42 गेंद में 5 चौके और 4 छक्के लगाए। बाबर आजम ने 41 और नजीबुल्लाह जारदान ने 32 गेंद में अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए थे।
View this post on Instagram
191 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उसके ओपनर उस्मान ख्वाजा पांचवें ओवर की दूसरी ही गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी जगह आए मोहम्मद एकलाख भी छठे ओवर की तीसरी गेंद पर मकसूद की गेंद पर बोल्ड हो गए। वह एक रन ही बना पाए। एक समय इस्लामाबाद का स्कोर 11 ओवर में 2 विकेट पर 83 रन था।
View this post on Instagram
उसे जीत के लिए 54 गेंद में 108 रन बनाने थे। ऐसी स्थिति में कॉलिन मुनरो और इफ्तिखार अहमद ने विकेट बचाने के साथ चौके-छक्कों की बरसात कर दी। मुनरो 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 56 गेंद में 88 रन बनाकर नाबाद रहे। इफ्तिखार ने 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 39 गेंद में नाबाद 71 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद ने 30 गेंद और कॉलिन मुनरो ने 38 गेंद में अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए थे। इफ्तिखार अहमद प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।