योगेश्वर दत्त की हरियाणा हैमर्स और नरसिंह पंचम यादव की बंगलुरु योद्धा के बीच बुधवार को यहां पेशेवर कुश्ती लीग के तीसरे दौर में बेहतरीन कुश्ती की उम्मीद है। मुकाबले मनेसर के हयात होटल में होंगे। हरियाणा टीम के घरेलू मैच इसी जगह पर तीन दिनों तक चलेंगे। पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ 5-2 की हार के बाद योद्धा की टीम हरियाणा के खिलाफ वापसी करने के इरादे से उतरेगी। योगेश्वर को 65 किग्रा में बजरंग पूनिया का सामना करना होगा जिन पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। योगेश्वर ने पिछला मैच महज एक अंक से जीता था लेकिन वे दिल्ली में हुए बजरंग के मुकाबले में मौजूद थे और उनकी कुश्ती का लुत्फ ुठाया था।

मुंबई के खिलाफ योद्धा के आइकन खिलाड़ी नरसिंह और बजरंग ही जीत दर्ज कर पाए थे। दूसरी तरफ हरियाणा की टीम चोटों से जूझ रही है। घुटने के चोट के कारण 57 किग्रा वर्ग में अमित दहिया का खेलना संदिग्ध है। पुरुषों के 74 किग्रा वर्ग में योद्धा के कप्तान नरसिंह का सामना लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता क्यूबा के लिवान लोपेप अकुइ से होगा।

जबकि 97 किग्रा में पिछले मैच में नहीं खेलने वाले योद्धा के पाव्लो ओलिनिक अर्जेंटीना के यूरी मायेर के खिलाफ उतरेंगे जबकि 125 किग्रा में दवित मोद्जमानशविली को हितेंदर के खिलाफ जीत की उम्म्ीद होगी। महिला वर्ग में एलिसा लैंप का सामना 48 किग्रा में निर्मल देवी से होगा जबकि 53 किग्रा में ललिता सहरावत को तात्याना कित से भिड़ना होगा। ओकसाना हर्हेल को युलिया रातकेविच का सामना करना है जबकि 75 किग्रा वर्ग में नवजोत कौर अनुभवी गीतिका जाखड़ के सामने होंगी।

हरियाणा की टीम का प्रदर्शन पिछले मुकाबले में बेहतर रहा था। योगेश्वर ने नजदीकी मुकाबला जीता था लेकिन उन्हें अंतिम क्षणों में नवारावूज के खिलाफ थोड़ी परेशानी जरूर हुई थी। बुधवार को उन्हें अपना स्रेष्ठ् प्रदर्शन करना होगा। ओंलपिक की तैयारियों में जुटे योगेश्वर और बजरंग पूनिया का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। इसे ओलंपिक ट्रायल के तौर पर भी देखा जारहा है।