UP Yoddha Pro Kabaddi 2018 Team Players List, Squad, Schedule, Captain, Matches List, Ranking, Time Table : ऋषांक देवाडिगा को अपना कप्तान बनाने के साथ ही यूपी योद्धा ने यह घोषणा कर दी है कि वह अन्य टीमों के लिए तीन माह के इस सफर को आसान नहीं होने देगी। यूपी ने पिछले सीजन में यू-मुंबा के खिलाड़ी रहे श्रीकांत जाधव को अपनी टीम में शामिल किया है। अपने डिफेंस के लिए उसने जीवा कुमार को चुना है। सात रेडर, आठ डिफेंडर चार हरफनमौला खिलाड़ियों की यह टीम अपने विजयी आगाज का डंका बजाने के लिए तैयार है।

यूपी योद्धा इस बार अपने सभी घरेलू मैच यहां 2 से 8 नवम्बर के बीच शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलेगी। जीएमआर ग्रुप के स्वामित्व वाली यूपी योद्धा को इस सीजन में अपना पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को चेन्नई में तमिल थलाइवाज से खेलना है।

इस दिन खेले जाएंगे यूपी योद्धा के मैच:

8 अक्टूबर:
तमिल थलाइवाज वर्सेज यूपी योद्धा

11 अक्टूबर:
यूपी योद्धा वर्सेज पटना पाइरेट्स

13 अक्टूबर:
तेलुगू टाइटंस वर्सेज यूपी योद्धा

14 अक्टूबर:
पटना पाइरेस्ट वर्सेज यूपी योद्धा

20 अक्टूबर:
यूपी योद्धा वर्सेज बंगाल वॉरियर्स

24 अक्टूबर:
पुणेरी पलटन वर्सेज यूपी योद्धा

28 अक्टूबर:
दबंग दिल्ली वर्सेज यूपी योद्धा

2 नवंबर:
यूपी योद्धा वर्सेज तमिल थलाइवाज

3 नवंबर:
यूपी योद्धा वर्सेज बेंगलुरु बुल्स

4 नवंबर:
यूपी योद्धा वर्सेज बंगाल वॉरियर्स

6 नवंबर:
यूपी योद्धा वर्सेज तेलुगू टाइटंस

8 नवंबर:
यूपी योद्धा वर्सेज बेंगलुरु बुल्स

13 नवंबर:
यू मुम्बा वर्सेज यूपी योद्धा

16 नवंबर 2018:
जयपुर पिंक पैंथर्स वर्सेज यूपी योद्धा

18 नवंबर 2018:
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स वर्सेज यूपी योद्धा

27 नवंबर 2018:
बेंगलुरु बुल्स वर्सेज यूपी योद्धा

6 दिसंबर 2018:
यूपी योद्धा वर्सेज हरियाणा स्टीलर्स

11 दिसंबर 2018:
तेलुगू टाइटंस वर्सेज यूपी योद्धा

15 दिसंबर 2018:
यूपी योद्धा वर्सेज तमिल थलाइवाज

16 दिसंबर 2018:
पटना पाइरेट्स वर्सेज यूपी योद्धा

27 दिसंबर 2018:
बंगाल वॉरियर्स वर्सेज यूपी योद्धा

यूपी योद्धा: फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान, अनिल।