Pro Kabaddi 2019 Points Table:  प्रो कबड्डी लीग के 7वें सीजन में सोमवार को अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में दो मुकाबले हुए। पहला मैच बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइंट्स के बीच खेला गया। इसमें कोई भी टीम एक दूसरे की चुनौती नहीं तोड़ पाई और मुकाबला टाई रहा। दूसरे मैच में यूपी योद्धा ने अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद बेंगलुरु बुल्स को 2 अंक के अंतर से हरा दिया। यूपी के खिलाड़ियों ने 35 अंक बनाए। बेंगलुरु के खिलाड़ी 33 अंक ही बना पाए।

हालांकि, बेंगलुरु यह मैच गंवाने के बाद भी अंक तालिका में दो नंबर पर बना हुआ है। उसने 7 में से 4 मैच जीते हैं। उसके 20 अंक हैं और उसका स्कोर डिफरेंस 5 है। अंक तालिका की बात करें तो दिल्ली दबंग कबड्डी क्लब टॉप पर है। उसने इस सीजन में अब तक 6 में से 5 मैच जीते हैं। उसके कुल 26 अंक हैं। बंगाल वॉरियर्स 20 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है, जबकि तेलुगु टाइट्ंस नीचे से दूसरे यानी 11वें नंबर पर है। तेलुगु टाइट्ंस अब तक 8 मैच खेल चुका है, लेकिन वह सिर्फ एक में ही जीत का स्वाद चख पाया है। पांच मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। बंगाल वॉरियर्स ने 6 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि 2 में उसे हार मिली है।

खिलाड़ियों की बात करें तो पवन कुमार सेहरावत शीर्ष पर हैं। उनके 96 अंक हैं। इसमें उनके रेड से बनाए गए पॉइंट्स का आंकड़ा 87 है। सुपर रेड और सक्सेसफुल रेट के मामले में भी पवन पहले नंबर पर हैं। उन्होंने सक्सेसफुल रेड से 68 और सुपर रेड से 3 अंक बनाए हैं। सुपर 105 में नवीन कुमार 5 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं। टैकल पॉइंट्स में मनजीत छिल्लर टॉप पर हैं। उनके 26 अंक हैं। हाई 5एस में संदीप कुमार ढुल 3 पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं।

अंक तालिका

टीमेंमैचजीतहारटाईस्कोर डिफरेंसपॉइंट्स
दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब65103026
बेंगलुरु बुल्स7430522
बंगाल वॉरियर्स63215020
जयपुर पिंक पैंथर्स54103920
तमिल थलाइवाज63212420
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स73402218
यू मुंबा7340-118
पटना पाइरेट्स7340-1116
हरियाणा स्टीलर्स6330-2116
यूपी योद्धा7232-7116
तेलुलु टाइट्ंस8152-4713
पुनेरी पल्टन6240-1911