Pro Kabaddi 2023-24, Puneri Paltan vs Telugu Titans Streaming Online: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का 97वां मैच पुणेरी पलटन तेलुगु टाइटंस के बीच खेला गया। पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पुणेरी ने तेलुगु टाइटंस को 60-29 से हरा दिया है। तेलुगु टाइटंस ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना था। पुणेरी ने पहली रेड डाली थी। फर्स्ट हाफ तक मैच का स्कोर 29-6 था। पुणेरी 23 पॉइंट्स से आगे थी। इस धमाकेदार जीत के बाद पुणेरी पलटन अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरे स्थान पर खिसक गई है। पुणेरी पलटन और तेलुगु टाइटंस का पटना लेग में यह आखिरी मैच था। पटना लेग के आखिरी दो मैच बुधवार को खेले जाएंगे।
Pro Kabaddi 2023-24: तेलुगु टाइटंस पर जीत के बाद पुणेरी पलटन अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।
प्रो कबड्डी लीग दसवें सीजन का 97वां मैच पुणेरी पलटन और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में पुणेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को 60-29 से हरा दिया। इस धमाकेदार जीत के बाद पुणेरी पलटन अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई। पुणेरी पलटन और तेलुगु टाइटंस का पटना लेग में यह आखिरी मैच था। पटना लेग के आखिरी दो मैच बुधवार को खेले जाएंगे।
फर्स्ट हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस के खिलाफ पुणेरी पलटन के पास 23 पॉइंट्स की भारी भरकम बढ़त है। इस बढ़त के साथ पुणेरी पलटन ने अपनी जीत की उम्मीद जगा दी है। पहले हाफ में पुणेरी की ओर से असलम मुस्तफा ने 5, अभिनेश नदराजन ने भी 5, मोहित गोयात ने 6 और आकाश शिंदे ने 5 पॉइंट हासिल किए हैं।
तेलुगु टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले कोर्ट का फैसला किया है। पुणेरी पलटन ने पहली रेड डाली। दोनों की टीम इस प्रकार है।
पुणेरी पलटन: असलम इनामदार, संकेत सावंत, अभिनेश नादराजन, मोहित गोयत, आकाश शिंदे, गौरव खत्री, मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियानेह
तेलुगु टाइटंस: पवन सहरावत, अजीत पवार, ओंकार एस, संजीवी एस, रतन जी, हामिद नादेर, अंकित
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पुणेरी पलटन और तेलुगु टाइटंस की भिड़ंत 19 बार हुई है। इस दौरान पुणेरी 12 बार जीती है जबकि 6 बार तेलुगु टाइटंस ने जीत दर्ज की है। 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ है।
पुणेरी पलटन ने अभी तक खेले 15 में से 11 मैच जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 63 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। पुणे के पिछले दोनों मैच टाई रहे हैं और वो इस बार हर हालत में जीत की लय वापस पाना चाहेंगे। दूसरी ओर तेलुगु टाइटंस के 16 मैचों में 2 जीत के बाद 16 पॉइंट्स हैं और टीम अंक तालिका में 12वें स्थान पर मौजूद है। टाइटंस लगातार 2 मैच हार चुके हैं।