Pro Kabaddi 2023-24 Jaipur Pink Panthers vs Bengaluru प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का 93वां मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में खेला गया। यह मैच 28-28 से टाई पर खत्म हुआ। आज के दूसरे मुकाबले में तमिल थलाइवाज की भिड़ंत यू मुम्बा से हई। इस मैच में तमिल थलाइवाज ने यू मुम्बा को 50-34 से हरा दिया। तमिल थलाइवाज पहले हाफ से ही इस मैच में आगे थी। पहले हाफ के बाद स्कोर 27-17 था। दूसरे हाफ में 10 मिनट का खेल बाकि रहते यह स्कोर 37-28 था। तमिल थलाइवाज की यह लगातार चौथी जीत है। इस जीत के बाद तमिल थलाइवाज 3 पायदान की छलांग लगाकर 7वीं पोजिशन पर पहुंच गई है। वहीं यू मुम्बा इस हार के बाद 9वें स्थान पर खिसक गई है।
Pro Kabaddi 2023-24 Live Score: जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम इस सीजन में सिर्फ दो मैच हारी है।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के 94वें मैच में तमिल थलाइवाज का मुकाबला यू मुम्बा से हुआ। इस मैच में तमिल थलाइवाज ने यू मुम्बा को 50-34 से हरा दिया। तमिल थलाइवाज पहले हाफ से ही इस मैच में आगे थी। पहले हाफ के बाद स्कोर 27-17 था। दूसरे हाफ में 10 मिनट का खेल बाकि रहते यह स्कोर 37-28 था। तमिल थलाइवाज की यह लगातार चौथी जीत है। इस जीत के बाद तमिल थलाइवाज 3 पायदान की छलांग लगाकर 7वीं पोजिशन पर पहुंच गई है। इस हार के बाद यू मुम्बा 9वें पायदान पर पहुंच गई है।
पहले हाफ का खेल खत्म हो गया है और तमिल थलाइवाज पर यू मुम्बा की 10 पॉइंट्स की बढ़त है। फर्स्ट हाफ के बाद मैच का स्कोर 27-17 है। पहले हाफ में नरेंद्र ने तमिल थलाइवाज के लिए सबसे अधिक 10 पॉइंट्स हासिल किए।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के 94वें मैच में तमिल थलाइवाज का मुकाबला यू मुम्बा से है। तमिल थलाइवाज ने टॉस जीतकर कोर्ट का फैसला किया और यू मुम्बा की पहली रेड है। दोनों की टीम इस प्रकार है।
यू मुंबा: गुमान सिंह, सुरिंदर सिंह, अमीर मोहम्मद जफरदानेश, विश्वनाथ वी, मुकिलन शनमुगम, बिट्टू, सोमबीर
तमिल थलाइवाज: सागर, नरेंद्र, साहिल गुलिया, अजिंक्य पवार, मोहित, एम. अभिषेक। हिमांशु
जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ टॉस जीतकर कोर्ट का फैसला किया और बेंगलुरु ने पहली रेड डाली। पहली रेड में बेंगलुरु को कोई पॉइंट नहीं मिला। दोनों की टीम इस प्रकार है।
जयपुर पिंक पैंथर्स - अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, साहुल कुमार, रेजा मीरबाघेरी, भवानी राजपूत, वी अजित कुमार, अंकुश
बेंगलुरु बुल्स - अक्षित, पार्टिक, सुरजीत सिंह, सौरभ, रण सिंह, मोनू, सुशील