Pro Kabaddi 2023-24, Dabang Delhi vs Patna Pirates: पीकेएल का दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया। वहीं दूसरे मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत रविवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में तमिल थलाईवाज को 36-31 से शिकस्त दी। विनय हरियाणा स्टीलर्स के स्टार खिलाड़ी रहे जिन्होंने 10 रेड अंक जुटाये जबकि डिफेंडर राहुल सेथपाल ने पांच टैकल अंक हासिल किये। पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 22-12 से बढ़त बनाई हुई थी। तमिल थलाईवाज ने दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश की लेकिन हार से नहीं बच सकी। वहीं दूसरे मैच में दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स का मुकाबला 39-39 के स्कोर पर ड्रॉ रहा। मैच में सबसे ज्यादा रेडिंग अंक दबंग दिल्ली के आशू मलिक ने हासिल किए। वहीं पटना की ओर से सचिन और मनजीत ने 10-10 अंक हासिल किए।

Live Updates

Pro Kabaddi 2023-24: हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाईवाज को हरा दिया जबकि दूसरे मैच में दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स के बीच का मैच ड्रॉ रहा।

22:44 (IST) 14 Jan 2024
Dabang Delhi vs Patna Pirates Live: अंक तालिका में तीसरे नंबर पर दिल्ली

दिल्ली और पटना के बीच मैच ड्रॉ रहा और इसके बाद अंकतालिका में दिल्ली की टीम 43 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि पटना की टीम 32 अंक के साथ 8वें स्थान पर है।

22:18 (IST) 14 Jan 2024
Dabang Delhi vs Patna Pirates Live: 39-39 से ड्रॉ रहा मुकाबला

दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स का मुकाबला 39-39 के स्कोर पर ड्रॉ रहा। मैच में सबसे ज्यादा रेडिंग अंक दबंग दिल्ली के आशू मलिक ने हासिल किए। वहीं पटना की ओर से सचिन और मनजीत ने 10-10 अंक हासिल किए।

21:41 (IST) 14 Jan 2024
Dabang Delhi vs Patna Pirates Live: दिल्ली ने पटना पर पहले हाफ में बनाई बढ़त

प्रो कबड्डी लीग के 72वें मैच के पहले हाफ में दिल्ली की टीम ने पटना पर 20-14 से बढ़त बना ली। हालांकि दिल्ली पटना से सिर्फ 6 अंक आगे है और उसके पास वापसी का अच्छा मौका है। दिल्ली के लिए पहले हाफ तक सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी राइडर आशु मलिक (9) रहे तो पटना के लिए मनजीत ने सबसे ज्यादा 4 अंक हासिल किए।

21:20 (IST) 14 Jan 2024
Dabang Delhi vs Patna Pirates Live: दबंग दिल्ली ने टॉस जीता

इस मैच में दबंग दिल्ली ने टॉस जीता और कोर्ट का चयन किया। दोनों टीमें इस तरह से हैं।

दबंग दिल्ली: आशु, मीतू शर्मा, विक्रांत, मंजीत, योगेश, आशीष।

पटना पाइरेट्स: सचिन, नीरज कुमार, मनीष, सुधाकर एम, मंजीत, कृष्ण, अंकित।

21:05 (IST) 14 Jan 2024
Haryana Steelers vs Tamil Thalaivas Live: हरियाणा ने तमिल थलाइवाज को हराया

इस लीग के 71वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज को हरियाणा की टीम के हाथों 36-31 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा की जीत में राइडर विनय और रंजीत की बड़ी भूमिका रहा। विनय ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 10 जबकि रंजीत ने 7 अंक हासिल किए। तमिल थलाइवाज के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा अजिंक्य पवार ने 6 अंक जुटाए।

20:28 (IST) 14 Jan 2024
Haryana Steelers vs Tamil Thalaivas Live: पहले हाफ में हरियाणा आगे

हरियाणा और तमिल थलाइवाज के बीच खेले जा रहे मैच में पहले हाफ के खेल खत्म हो चुका है और इस मैच में हरियाणा की टीम ने पहले 20 मिनट में तमिल थलाइवाज पर 22-10 की बढ़त बना रखी है। हरियाणा की तरफ से पहले हाफ में सबसे ज्यादा अंक चंद्रन रंजित ने अर्जित किए 7 अंक हासिल किए जबकि विनय ने 6 अंक हासिल किए। वहीं तमिल थलाइवाज की तरफ से नरेंद्र और अजिंक्य पवार ने 4-4 प्वाइंट्स हासिल किए।

20:03 (IST) 14 Jan 2024
Haryana Steelers vs Tamil Thalaivas Live: हरियाणा ने टॉस जीता

प्रो कबड्डी लीग के 71वें मुकाबले में हरियाणा की टीम ने टॉस जीता और कोर्ट सेलेक्ट किया। इस मैच के लिए दोनों टीमों की पहली लाइनअप ऐसी है।

हरियाणा स्टीलर्स: चंद्रन रंजीत, विनय, के प्रपंजन, मोहित नंदल, जयदीप दहिया, राहुल सेठपाल, मोहित

तमिल थलाइवाज: नरेंद्र, अजिंक्य पवार, सतीश कन्नन, एम अभिषेक, मोहित, सागर, साहिल गुलिया।