Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन यानी पीकेएल 2021-22 में 17वें दिन यानी 7 जनवरी 2022 को बेंगलुरु में दो मुकाबले हैं। पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने पिछली चैपियन बंगाल वारियर्स को 41-37 से हराया। इस जीत के बाद वह पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई। बंगाल वारियर्स 8वें नंबर पर पहुंच गई।
वहीं, दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पलटन को 31-26 से हरा दिया। जयपुर पिंक पैंथर्स की इस सीजन की यह तीसरी जीत है। हालांकि, उसे लगातार तीन हार के बाद यह जीत मिली है।
इस जीत से जयपुर पिंक पैंथर्स पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई। इस मैच से पहले बंगाल वारियर्स 7वें नंबर पर थी। वह 8वें नंबर पर खिसक गई। पुणेरी पलटन को एक अंक मिला। वह 12वें की जगह एक स्थान चढ़कर 11वें नंबर पर पहुंच गई।
पहले मैच में पहले हाफ के बाद बंगास वारियर्स ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 18-15 बढ़त बनाई। इस मुकाबले में दोनों टीमों के डिफेंडर्स का प्रदर्शन पहले हाफ में जबरदस्त रहा। बंगाल के सचिन विट्टला ने अपना हाई 5 पूरा किया, तो हरियाणा स्टीलर्स के लिए सुरेंदर नाडा और जयदीप कुलदीप ने 3-3 पॉइंट्स टैकल में हासिल किए।
7 जुलाई 2022 के मैच के बाद अंक तालिका में ये है टीमों की स्थिति
इस बीच, बंगाल वारियर्स ने 13वें मिनट में पहली बार हरियाणा स्टीलर्स को ऑलआउट किया। हालांकि, हरियाणा स्टीलर्स भी ज्यादा पीछे नहीं रही। वे 20 मिनट खत्म होने से पहले विरोधी टीम को ऑलआउट करने के करीब आ गए।
हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत में बंगाल वारियर्स को ऑलआउट किया। हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दी। हालांकि, बंगाल के दोनों ईरानी खिलाड़ियों (अबोजार मिघानी और मोहम्मद नबीबक्श) ने शानदार सुपर टैकल करते हुए अपनी टीम को बचाया।
आखिरकार मीतू की शानदार रेडिंग के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरी बार बंगाल वारियर्स को ऑलआउट किया। मीतू ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया। दूसरी ओर बंगाल वारियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया।
सात जनवरी 2022 के दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पलटन को 31-26 से हरा दिया। इस जीत से जयपुर पिंक पैंथर्स पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई। इस मैच से पहले वह 10वें नंबर पर थी।
दूसरे हाफ का खेल जारी है। दूसरे हाफ में 15 मिनट के बाद जयपुर 2 अंक से आगे है। 15 मिनट के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स के खाते में 25 अंक हैं। वहीं, पुणेरी पलटन का स्कोर 23 है।
दूसरे हाफ का खेल जारी है। दूसरे हाफ में 10 मिनट के बाद जयपुर 3 अंक से आगे है। 10 मिनट के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स के खाते में 23 अंक हैं। वहीं, पुणेरी पलटन का स्कोर 20 है।
दूसरे हाफ का खेल जारी है। शुरुआती 3 मिनट में पुणेरी पलटन का शानदार खेल जारी है। 3 मिनट के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स के खाते में 18 अंक हैं। वहीं, पुणेरी पलटन का स्कोर 19 है।
हाफ टाइम का खेल हो चुका है। हाफ टाइम के समय जयपुर सिर्फ एक अंक से आगे है। इस दौरान जयपुर एक बार ऑलआउट भी हुई। जयपुर पिंक पैंथर्स के खाते में 18 अंक हैं। वहीं, पुणेरी पलटन का स्कोर 17 है।
पंद्रह मिनट का खेल हो चुका है। बारहवें मिनट में जयपुर ने पुणे को ऑलआउट कर दिया। इस समय जयपुर पिंक पैंथर्स का स्कोर 16 और पुणेरी पलटन का स्कोर 9 है।
दस मिनट का खेल हो चुका है। 10 मिनट बाद जयपुर 5 पॉइंट से आगे है। इस समय जयपुर पिंक पैंथर्स का स्कोर 10 और पुणेरी पलटन का स्कोर 5 है।
जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पलटन के बीच दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पुणेरी पलटन ने टॉस जीता है।
हरियाणा स्टीलर्स ने पिछली चैपियन बंगाल वारियर्स को 41-37 से हराया। इस जीत के बाद वह पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई।
दूसरे हाफ में 17 मिनट का खेल हो चुका है। 17 मिनट बाद हरियाणा 3 अंक से आगे है। इस समय बंगाल वारियर्स का स्कोर 33 और हरियाणा स्टीलर्स का 36 है।
दूसरे हाफ के 13वें मिनट में हरियाणा ने बंगाल को ऑलआउट कर दिया। 13 मिनट बाद हरियाणा 5 अंक से आगे हो गया इस समय बंगाल वारियर्स का स्कोर 27 और हरियाणा स्टीलर्स का 32 है।
दूसरे हाफ में 10 मिनट का खेल हो चुका है। दस मिनट बाद बंगाल 2 अंक से आगे है। इस समय बंगाल वारियर्स का स्कोर 26 और हरियाणा स्टीलर्स का 24 है।
दूसरे हाफ का खेल जारी है। शुरुआती 2 मिनट में बंगाल और हरियाणा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। चार मिनट बाद बंगाल वारियर्स का स्कोर 23 और हरियाणा स्टीलर्स का 19 है।
हाफ टाइम का खेल हो चुका है। हाफ टाइम के समय बंगाल वारियर्स के खाते में 18 अंक हैं। वहीं, हरियाणा स्टीलर्स का स्कोर 15 है।
पंद्रह मिनट का खेल हो चुका है। तेरहवें मिनट में बंगाल ने हरियाणा को ऑलआउट कर दिया। इस समय बंगाल वारियर्स का स्कोर 13 और हरियाणा स्टीलर्स का 11 है।
दस मिनट का खेल हो चुका है। दस मिनट बाद बंगाल 2 अंक से आगे है। इस समय बंगाल वारियर्स का स्कोर 8 और हरियाणा स्टीलर्स का 6 है।
छह मिनट का खेल हो चुका है। छह मिनट बंगाल एक अंक से आगे है। इस समय बंगाल वारियर्स का स्कोर 5 और हरियाणा स्टीलर्स का 4 है।
सात जनवरी 2022 का पहला मैच शुरू हो चुका है। बंगाल वारियर्स ने पहली रेड की। हालांकि, हरियाणा स्टीलर्स ने टैकल किया और पहला अंक हासिल किया।