Live Score, Pro Kabaddi league (PKL) Season 4: स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में पुनेरी पल्टन मंगलवार को दबंग दिल्ली केसी से खेलेगी। पल्टन अभी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है तो दिल्ली सबसे नीचे है। दोनों टीमें ने पिछले वाले एक-एक मैच हारे हैं।

पुनेरी पल्टन को मंगलवार को पटना पाइरेट्स ने 30.24 से हराया था। पुनेरी पल्टन तीन मैचों में 11 अंक जुटाकर लीग में शीर्ष पर बनी हुई है लेकिन वह पटना पाइरेट्स के खिलाफ मिथक को तोड़ने में असफल रही। पटना की टीम ने आल राउंड प्रदर्शन कर लीग के चौथे सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की।

वहीं सोमवार को रवि दलाल और निलेश शिंदे के आक्रमण और डिफेंस में अच्छे संयोजन की मदद से बंगाल वारियर्स ने वापसी करते हुए प्रो कबड्डी लीग के चौथे सत्र में दबंग दिल्ली को 31-23 से हराकर पहली जीत दर्ज की। शिंदे की अगुआई में वारियर्स के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और दिल्ली की चुनौती तोड़ी। इस जीत से वारियर्स की टीम यू मुंबा को पीछे छोड़कर अंक तालिका में छह अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली की टीम को इस मैच से एक भी अंक नहीं मिला क्योंकि उसने मुकाबला सात से अधिक अंक से गंवाया।

Live Streaming Pro Kabaddi League 2016: दबंग दिल्ली की पुनेरी पल्टन से भिड़त