Pro Kabaddi League 2023 Auction: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2023 यानी PKL 10 के लिए 8 और 9 सितंबर को मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। नीलामी में 500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे। यही नहीं, इस पर खिलाड़ियों का पर्स भी 4.4 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए कर दिया गया है। पीकेएल 10 का आयोजक मशाल स्पोर्ट्स है।
आयोजकों की ओर से जारी बयान के मुताबिक, नीलामी के लिए घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को चार कैटेगरी-ए, बी, सी और डी में बांटा गया है। खिलाड़ियों को हर कैटेगरी में ‘ऑल-राउंडर्स,’ ‘डिफेंडर्स’ और ‘रेडर्स’ की सब कैटेगरी में रखा गया है। हर कैटेगरी के लिए बेस प्राइस 9 लाख से लेकर 30 लाख रुपए तक है।
ऐसा है हर कैटेगरी के लिए बेस प्राइस
- कैटेगरी ए: 30 लाख रुपए
- कैटेगरी बी: 20 लाख रुपए
- कैटेगरी सी: 13 लाख रुपए
- कैटेगरी डी: 09 लाख रुपए
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की दोनों फाइनलिस्ट के 24 खिलाड़ी भी नीलामी में शामिल किए गए
बता दें कि पीकेएल सीजन 10 में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की दो फाइनलिस्ट टीमों के 24 खिलाड़ियों को भी नीलामी में रखा गया है। लीग पॉलिसी के अनुसार, पीकेएल की 12 फ्रेंचाइजी टीमों के पास सीजन 9 के खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखने का विकल्प भी है। फ्रेंचाइजी को हर पीकेएल सीजन में तय शर्तों के तहत एलीट रिटेंड प्लेयर्स क्लासिफिकेशन के तहत अधिकतम 6 खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखने की मंजूरी है।
PKL इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी खिलाड़ियों के लिए होने वाली नीलामी
मशाल स्पोर्ट्स के अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि दसवां सीजन भारत में होने वाले किसी भी समकालीन खेल लीग के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है। पीकेएल सीजन 10 के लिए होनी वाली नीलामी भी पीकेएल (PKL) के इतिहास में एक मील का पत्थर होगा। प्रो कबड्डी लीग के सभी लाइव अपडेट के लिए आप http://www.prokambadi.com पर लॉग ऑन कर सकते हैं। इस खेल से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।