Pro Kabaddi League2021-22: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 2021 के 13वें दिन यानी 3 जनवरी 2022 को दो मुकाबले हुए। पहले मैच में कप्तान मनिंदर सिंह और हरफनमौला मोहम्मद नबी बख्श के शानदार प्रदर्शन के दम पर गत चैंपियन बंगाल वारियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हराया।
मनिंदर ने 13 अंक बनाए, जबकि नबी ने 10 अंक जुटाए। जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने दस अंक बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। बंगाल के खिलाड़ियों ने शुरू ही से दबाव बना दिया था। जयपुर तमाम कोशिशों के बावजूद उससे निकल नहीं सका। आखिरी क्षणों में जयपुर ने वापसी की कोशिश की, लेकिन बंगाल के सातवें सत्र के फाइनल के नायक नबी ने आखिरी हमले में शानदार टैकल करके टीम को जीत की सौगात दी।
रोमांचक मैच में आखिरी 30 सेकंड में बंगाल के पास सिर्फ एक अंक की लीड बची थी। जयपुर की रेड थी। अर्जुन देशवाल 2 अंक लेना चाहते थे, लेकिन तभी नबी बख्स ने चीते सी फुर्ती दिखाई और टीम के खाते में 2 पॉइंट आ गए और बंगाल वारियर्स ने 3 हार के बाद जीत का स्वाद चखा। बंगाल वारियर्स की यह 6 मैच में तीसरी जीत है, जबकि जयुपर पिंक पैंथर्स को 5 मैच में तीसरी हार झेलनी पड़ी।
दूसरे मैच में पटना पायरेट्स ने आखिरी रेड में एक अंक से मैच अपने नाम किया। उसने तेलुगु टाइट्ंस को 31-30 से हराया। संदीप कंडोला की एक गलती तेलुगु टाइटंस को बहुत भारी पड़ी। पटना की यह लगातार तीसरी जीत है।
इस जीत से तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। उसके 21 अंक हो गए हैं। तेलुगु टाइट्ंस की यह तीसरी हार है। उसे 5 मैच में से एक में भी जीत हासिल नहीं हुई है। उसके 9 अंक हैं। वह पॉइंट्स टेबल में 11वें नंबर पर है।
बंगाल वारियर्स के 6 मैच में 16 अंक हो गए हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के 5 मैच में 12 अंक हैं। बंगाल पांचवें और जयपुर की टीम 9वें नंबर पर है। पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर 23 अंक के साथ बेंगलुरु बुल्स है, जबकि 21 अंक के साथ दबंग दिल्ली दूसरे नंबर पर है।
प्रो कबड्डी लीग 2021-22 के 13वें दिन के दूसरे मुकाबले में पटना पायरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में एक अंक से हराया। पटना की टीम ने 31-30 से मैच जीता। पटना ने आखिरी रेड में जीत हासिल की। संदीप कंडोला की एक गलती तेलुगु टाइटंस को बहुत भारी पड़ी। पटना की यह लगातार तीसरी जीत है।
अब सिर्फ 5 मिनट का मैच बचा है। तेलुगु टाइटंस के 25 और पटना पायरेट्स के 26 अंक हैं। इस बीच अंकित बेनीवाल ने एक सुपर रेड भी किया। उनका शानदार खेल जारी है।
मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तेलुगु टाइटंस ने अपने शानदार खेल से टीम की वापसी कराई। तेलुगु टाइटंस ने पटना पारयरेट्स को ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही पटना की लीड घटकर अब 2 अंक की रह गई है। पटना के 22 और तेलुगु टाइटंस के 20 अंक हैं।
दूसरे हॉफ का खेल शुरू हो चुका है। दूसरे हॉफ में तेलुगु टाइटंस बदले कलेवर के साथ खेल रही है। उसने शुरुआती 2 मिनट में ही लीड को कम कर 4 पर ला दिया है।
पहले हॉफ के आखिरी 5 मिनट में टाइटंस ने कम बैक करने की पूरी की कोशिश की। उसने 5 पॉइंट बनाए। हालांकि, पटना की लीड बरकरार है। पहले हॉफ की समाप्ति के बाद पटना के 18, जबकि तेलुगु टाइटंस के 13 अंक हैं।
दूसरे मैच के पहले हॉफ में अब सिर्फ 5 मिनट बचे हैं। हालांकि, पटना की लीड अधिक है। पटना के इस समय 16 अंक हैं, जबकि तेलुगु टाइटंस के 9 अंक हैं।
पटना पायरेट्स ने मैच में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। उसने 10वें मिनट में ही तेलुगु टाइटंस को ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही पटना की लीड 5 अंक हो गई है। इस समय पटना के खाते में 12 और तेलुगु टाइटंस के 7 अंक हैं।
प्रो कबड्डी लीग के 13वें दिन के दूसरे मैच में अब तेलुगु टाइटंस और पटना पायरेट्स की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों के बीच अब तक कांटे का मुकाबला चल रहा है। 3 मिनट के मैच के बाद पटना के 2 और तेलुगु टाइटंस के 4 अंक हैं।
प्रो कबड्डी लीग के 13वें दिन के पहले मैच में बंगाल वारियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 हरा दिया। बंगाल वारियर्स को यह जीत 3 मैच बाद मिली है।
अब सिर्फ 5 मिनट का खेल बचा है। बंगाल वारियर्स का स्कोर 24 और जयपुर पिंक पैंथर्स का स्कोर 22 है। जयुपर लगातार वापसी की कोशिश में जुटी है।
10 मिनट का खेल हो चुका है। बंगाल की लीड बरकरार है। हालांकि, अब उसके 23 और जयपुर के 20 अंक हैं। आखिरी 3 मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया।
7 मिनट का खेल हो चुका है। बंगाल की लीड अब भी बरकरार है। अब उसके 23 और जयपुर के 17 अंक हैं। आखिरी 5 मिनट में बंगाल वारियर्स के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है।
दूसरे हॉफ का खेल शुरू हो चुका है। बंगाल ने पहले ही रेड में एक पॉइंट हासिल किया। उसके अब 19 अंक हो गए हैं। हालांकि, अगली रेड में जयपुर ने भी एक पॉइंट हासिल कर लिया।
पहले हॉफ का खेल खत्म हो चुका है। पहले हॉफ के बाद बंगाल ने जयपुर पर 4 पॉइंट की बढ़त बनाई। पहले हॉफ में बंगाल ने 18 और जयपुर ने 14 अंक बनाए।
पिछले 5 मिनट में दोनों टीमों के कांटे का मुकाबला रहा। दोनों टीमों के बीच 4 पॉइंट का अंतर बरकरार है। बंगाल के अब 17 और जयपुर के 13 अंक हैं।
10 मिनट का खेल हो चुका है। बंगाल की लीड घटकर 4 पॉइंट की रह गई है। बंगाल के 13 और जयपुर के 9 अंक हैं। आखिरी 3 मिनट में जयपुर ने शानदार वापसी की और 3 अंक लिए।
अभी 7 मिनट का ही खेल हुआ, लेकिन बंगाल वारियर्स मैच ने 7 पॉइंट की लीड ले ली है। इस समय बंगाल का स्कोर 13 और जयपुर का 6 है।
पीकेएल के इन मुकाबलों का लाइव टेलिकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है। मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से जुड़े रह सकते हैं।