प्रो कबड्डी लीग 2021-22 में लीग चरण में कुल 66 मैच खेले जाने हैं। इनमें से दो तिहाई यानी 44 मैच खेले जा चुके हैं। दो तिहाई मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल में दबंग दिल्ली और तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स का जलवा कायम है। दबंग दिल्ली 31 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। पटना पायरेट्स के 29 अंक हैं। वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।

पुणेरी पलटन ने नौ जनवरी 2022 को गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को 39-27 से हराया। इस जीत के बाद वह भी अंक तालिका में शीर्ष-10 में जगह बनाने में सफल हो गई। वहीं 9 जनवरी को ही यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को 42-27 के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के बाद यूपी योद्धा अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई। उसे दो हार के बाद यह जीत नसीब हुई है। उसके अब 20 अंक हैं।

पीकेएल का यह 8वां सीजन है। इससे पहले हुए 7 सीजन में पटना पायरेट्स लगातार तीन बार (2016, 2016 और 2017) चैंपियन रही थी। साल 2016 में टूर्नामेंट के 2 सीजन खेले गए थे। जयपुर पिंक पैंथर्स टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन यानी साल 2014 में चैंपियन रही थी।

साल 2015 में यू मुंबा ने पीकेएल का खिताब जीता था। बेंगलुरु बुल्स भी एक बार यानी 2018 में खिताब जीत चुकी है। कोरोना के कारण 2020 में पीकेएल का आयोजन नहीं हो पाया था। उससे पहले खेले गए सीजन यानी साल 2019 में बंगाल वारियर्स ने पीकेएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

अंक तालिका में अब तक की स्थिति पर नजर डालें तो दबंग दिल्ली और पटना पायरेट्स सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करते दिख रहे हैं। वहीं, बुल्स, यू मुंबा, तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा को एलिमिनेटर्स खेलना पड़ सकता है। हालांकि, अभी एक तिहाई मुकाबले होना बाकी हैं। ऐसे में कुछ भी कहना जल्दबाजी हो सकती है।

प्रो कबड्डी लीग 2021-22 की अंक तालिका। इसमें 9 जनवरी 2022 तक खेले गए मैच शामिल हैं। (सोर्स- ट्विटर/प्रो कबड्डी लीग)

पीकेएल के नियम के मुताबिक, जीतने वाली टीम को 5 अंक मिलते हैं। मुकाबला टाई होने पर दोनों टीमों को 3-3 अंक मिलते हैं। यदि कोई टीम 7 पॉइंट के कम के अंतर से हारती है तो उसे एक अंक हासिल होता है।

प्रो कबड्डी लीग की अंक तालिका में शीर्ष-6 में रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं। टॉप-2 को सीधे सेमीफाइनल में जगह मिलती है, जबकि बाकी की चार टीमों को एलिमिनेटर्स मुकाबले खेलने पड़ते हैं।