PKL 6, Pro Kabaddi 2018: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में गुरुवार (8 नवंबर) को 2 मैच खेले जाने हैं। पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स-दबंग दिल्ली के बीच, जबकि दूसरा मैच यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाना है। जोन-ए में दिल्ली 7 में से 2 मैच जीतकर चौथे, जबकि हरियाणा 10 में से 7 मुकाबले हारकर पांचवें पायदान पर है। जोन-बी पर नजर डालें, तो यूपी 11 में से 3 मैच जीतकर पहले, जबकि बेंगलुरु 6 में से 5 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर है।

बता दें कि 6 नवंबर को खेले गए मैच के पहले हाफ में नौ अंकों से पिछड़ने के बावजूद दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी करते हुए तेलुगू टाइटंस ने यूपी को 26-26 से बराबरी पर रोक दिया था। तेलुगू की सात मैचों में यह पहला टाई रहा। टीम के अब 24 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी में तीसरे नंबर पर है।

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Haryana Steelers vs Dabang Delhi Live Score Updates

Pro Kabaddi League 2018 Live Score Streaming

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”679″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Today Match Live Score Updates: 

18:20 (IST)08 Nov 2018
मेजबानी को खास बनाना चाहेगी यूपी

आज होने वाले मुकाबले ग्रेटर नोएडा के आखिरी मुकाबले होंगे। ऐसे में अबतक अपनी मेजबानी में कुछ खास कमाल न कर पाने वाली यूपी की टीम चाहेगी कि अंतिम मुकाबले में वो जीत के साथ इस दिन को यादगार बनाए।

17:44 (IST)08 Nov 2018
यूपी और बेंगलुरू में होगी नंबर वन की जंग

दिन का दूसरा मुकाबला और शानदार होने की उम्मीद है क्योंकि इस मुकाबले से पहले यूपी की टीम 28 अंकों के साथ जोन बी के शीर्ष पर काबिज है वहीं, तेलुगु की टीम 26 अंकों के साथ जोन के दूसरे पायदान पर है। वहीं, शीर्ष पर पहुंचने के लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम है।

17:10 (IST)08 Nov 2018
दिल्ली और हरियाणा में आगे निकलने की होगी जंग

आज के दिन दिल्ली और हरियाणा के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। दरअसल ये दो पड़ोसी राज्य 17 अंकों के साथ चौथे और पांचवे पायदान पर हैं। ऐसे में आगे निकलने के लिहाज से ये मुकाबला अहम होगा।