Pro Kabaddi 2018, PKL 6 VIVO Pro Kabaddi League 2018: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने बुधवार को जोन-ए की तालिका में शीर्ष पर मौजूदा यू-मुम्बा को एक कड़े मुकाबले में 39-35 से हरा दिया। गुजरात को पिछले मुकाबले में दबंग दिल्ली के खिलाफ अहमदाबाद लेग में पहली हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस मुकाबले में उसने कोई पिछले मैच की गलतियों से सीख दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया। मेजबान टीम के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक अंक के.प्रांजन (10) जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक परवेश भेंसवाल (6) ने अर्जित किए। मुम्बा के लिए ने रेडर सिद्धार्थ देसाई ने 13 अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंस के जरिए रोहित राणा ने तीन अंक हासिल किए। द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में खेले गए इस मैच के पहले हाफ की शुरुआत में गुजरात के डिफेंस ने तो बेहतर प्रदर्शन किया और महत्वपूर्ण सुपर टैकल किए, लेकिन मेजबान टीम के रेडर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। दूसरी ओर, मुम्बा ने संयम भरा खेल दिखाते हुए गुजरात को ऑल आउट करने में कामयाबी पाई और 11-7 की बढ़त बना ली।

मेजबान टीम के लिए अटैक में समस्याएं बरकरार रहीं लेकिन डिफेंस ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। पहले हाफ के आखिरी क्षणों में गुजरात ने दो सुपर टैकल भी किए लेकिन मेहमान टीम 21-16 से आगे रही। दूसरे हाफ की शुरुआत में गुजरात ने रक्षात्मक खेल दिखाया और इस बार रेड कर रहे खिलाड़ियों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। मेजबान टीम को मुम्बा को ऑल आउट करने में भी सफलता मिली और दोनों टीमों के बीच केवल दो अंकों को ही अंतर रह गया। ऑल आउट होने के बाद भी मेहमान टीम 28-26 से आगे रही। इसके बाद, दानों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। सचिन ने बेहतरीन रेड लगाते हुए गुजरात को 31-31 की बराबरी पर ला खड़ा किया। मेजबान टीम ने बेहतरीन डिफेंस जारी रखा और मैट पर सात खिलाड़ियों के होने का लाभ उठाते हुए 33-32 से बढ़त बना ली। गुजरात मेहमान टीम को ऑल आउट करने में भी सफल रही और स्कोर 37-32 हो गया। मेहमान टीम इसके बाद वापसी नहीं कर पाई।

अहमदाबाद लेग में तमिल थलाइवाज की पहली हार: पटना पाइरेट्स ने पहले मैच में तमिल थलाइवाज को 45-27 से करारी शिकस्त दी। अहमदाबाद लेग में थलाइवाज की यह पहली हार है। लेग के पहले मुकाबले में थलाइवाज ने तेलुगू टाइटंस को मात दी थी। पटना के लिए रेडर प्रदीप नरवाल ने 13 अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंस के जरिए मंजीत ने तीन अंक हासिल किए।

थलाइवाज के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक अंक कप्तान अजय ठाकुर (8) जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक मंजीत छिल्लर (5) ने अर्जित किए। द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में स्टार रेडर प्रदीप ने पटना पाइरेट्स को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले दो रेड में दो अंक हासिल किए। उनके अलावा दीपक नरवाल ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए दो अंक अर्जित किए। पहले पांच मिनट में पटना 5-1 से आगे रही।

पटना ने अपने दमदार खेल को जारी रखा। उसने थलाइवाज को ऑल आउट करके 10-1 की बड़ी बढ़त बना ली। दबाव में दिख रहे थलाइवाज की वापसी ठाकुर ने कराई। उन्होंने आक्रामक रेड लगाते हुए छह अंक हासिल किए और डिफेंस की मदद से पटना को ऑल आउट करते हुए स्केार 14-11 कर दिया।

थलाइवाज की वापसी के बावजूद पटना ने दूसरे हाफ की शुरुआत में अपनी लय नहीं खोई। पटना विपक्षी टीम को दोबारा ऑल आउट करने में कामयाब रही और 27-20 की बढ़त बना ली। इसके बाद थलाइवाज की टीम वापसी करने में कामयाब नहीं हो पाई। थलाइवाज तीसरी बार ऑल आउट हुई जिसके कारण हार का अंतर और बढ़ गया और वह इस अंतर को पाटने में नाकाम साबित हुई।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”700″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Patna Pirates vs Tamil Thalaivas Live Updates: 

22:21 (IST)21 Nov 2018
गुजरात ने जीता मैच

गुजरात ने ये मैच 39-35 से अपने नाम कर लिया है।

22:18 (IST)21 Nov 2018
मुंबई फिर ऑलआउट

मैच खत्म होने में 2 मिनट का समय बाकी रह गया है। इसी बीच मुंबई फिर से ऑलआउट और यहां से गुजरात ने 5 अंकों की लीड बना ली है। गुजरात 37, मुंबई 32

22:10 (IST)21 Nov 2018
रोमांचक मोड़ पर मैच

मुकाबले के 35वें मिनट तक मुंबई के पास सिर्फ 1 अंक की लीड है। यहां से किसी भी टीम की जीत हो सकती है। मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर है। मुंबई 30, गुजरात 29

21:58 (IST)21 Nov 2018
मुंबई ऑलआउट

मैच खत्म होने में 9 मिनट शेष और मुंबई ऑलआउट। इसी के साथ गुजरात ने डिफेंडर्स के दम मैच में वापसी कर ली है। गुजरात 28, मुंबई 26

21:53 (IST)21 Nov 2018
13 मिनट शेष

मैच खत्म होने में 13 मिनट शेष रह गए हैं। गुजरात इस वक्त 5 अंक पीछे चल रहा है। मुंबई 24, गुजरात 19

21:41 (IST)21 Nov 2018
पहले हाफ का खेल समाप्त

पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। यू मुंबा ने इस वक्त 21-16 से लीड बना रखी है।

21:36 (IST)21 Nov 2018
मैच में पिछड़ रहा गुजरात

मैच के 16 मिनट में मुंबई ने 20-12 से लीड बना रखी है। गुजरात इस वक्त 8 अंकों से पीछे है। 

21:29 (IST)21 Nov 2018
पहले 11 मिनट का खेल समाप्त

मैच के पहले 11 मिनट में मुंबई ने 16-8 से लीड बना रखी है। मुंबई ने इस वक्त दोगुनी लीड बना रखी है।

21:19 (IST)21 Nov 2018
दूसरा मैच शुरू

आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। गुजरात ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। पहले 2 मिनट के खेल तक गुजरात ने 3-2 से लीड बना रखी है।

21:13 (IST)21 Nov 2018
गुजरात बनाम मुंबई

गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स: के प्रपंजन, परवेश भैंसवाल, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला, अनिल।

यू मुम्बा: रिशांक देवाडिगा, प्रशांत कुमार राय, जीवा कुमार, श्रीकांत जाधव, सचिन कुमार, दर्शन कादियान, सियोंग रियोन किम, सुलेमान काबिर, नरेंदर, रोहित कुमार चौधरी, अमित, भानु प्रताप तोमर, पंकज, नितेश कुमार।

21:03 (IST)21 Nov 2018
पटना ने जीता मैच

पटना ने मैच कमें 45-27 से जीत दर्ज कर लागातर छठा मैच अपने नाम कर लिया है।

20:50 (IST)21 Nov 2018
पटना का डिफेंस भी मजबूत

मैच समाप्ति में 5 मिनट शेष। पटना का डिफेंस भी शानदार खेल दिखा रहा है। मंजीत का तीसरा टैकल प्वाइंट। पटना 31, थलाइवाज 22

20:44 (IST)21 Nov 2018
थलाइवाज दोबारा ऑलआउट

मैच समाप्ति में 10 मिनट का समय शेष रह गया है। पटना ने इस वक्त 5 प्वाइंट्स से लीड बना रखी है और इसी बीच जसवीर टैकल, थलाइवाज दोबार ऑलआउट। पटना 27, थलाइवाज 20

20:36 (IST)21 Nov 2018
थलाइवाज ने दिखाई तेजी

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहले तीन मिनट में थलाइवाज ने तेजी से अंक जुटाए। थलाइवाज 15, पाइरेट्स 16

20:27 (IST)21 Nov 2018
पहले हाफ का खेल समाप्त

पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। पटना के पास यहां से 3 अंक की लीड मौजूद है। देखना होगा कि अगले 20 मिनटों में थलाइवाज किस तरह वापसी कर सकता है। पटना 16, थलाइवाज 13

20:24 (IST)21 Nov 2018
थलाइवाज की शानदार वापसी

पहले 18 मिनट के खेल तक थलाइवाज ने लगभग वापसी कर ली है। थलाइवाज इस वक्त सिर्फ 2 अंकों से पीछे है। पटना 14, थलाइवाज 12

20:18 (IST)21 Nov 2018
पटना ऑलआउट के करीब

पटना ने 15 मिनट के खेल तक 13-8 से मजबूत लीड बना रखी है। पटना ऑलआउट के करीब जा रहा है।

20:11 (IST)21 Nov 2018
थलाइवाज ऑलआउट

पहले साढ़े 6 मिनट के खेल तक थलाइवाज ऑलआउट हो चुका है। पटना ने मैच में 11-2 से शानदार लीड बना रखी है। 

20:08 (IST)21 Nov 2018
पटना ने दिखाई तेजी

पटना इस वक्त 7 खिलाड़ियों के साथ कोर्ट पर है। पाइरेट्स ने पहले 4 मिनट के खेल तक 5-1 से लीड बना रखी है। 

20:04 (IST)21 Nov 2018
प्रदीप नरवाल ने पहली ही रेड में किया बड़ा शिकार

प्रदीप नरवाल ने मंजीत छिल्लर का  अपनी पहली ही रेड में शिकार किया। पहले मिनट के खेल तक थलाइवाज खाता नहीं खोल सका है। पटना 1, थलाइवाज 0

20:00 (IST)21 Nov 2018
प्रदीप नरवाल पर निगाहें
19:56 (IST)21 Nov 2018
पटना बनम तमिल

तमिल थलाइवाज: अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क, विमल राज।

पटना पायरेट्स: दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार, विजय।